November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर  : देश सहित प्रदेश में आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई,इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता लग रहा है, रायपुर के शांति नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूजा अर्चना और आरती करने पहुंचे , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ कैबिनेट मंत्री राम विचार नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे, इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंदिर में पूजा अर्चना और आरती की तथा परंपरा निभाई।

आरती के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपने सर पर कलश लेकर मंदिर से निकले, वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छेरापहरा( रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारना) की रस्म अदा की, इसके बाद भगवान जगन्नाथ को कंधे पर रख कर गाजे बाजे के साथ मंदिर के बाहर रथ पर लाया गया , यहां भी पूजा अर्चना की गई , इसके बाद बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को भी मंदिर के बाहर कंधे पर लाया गया और रथ पर विराजमान किया गया , इस दौरान भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने मंदिर में हजारों भक्तों का ताता लगा रहा, लोग एक-एक कर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर रहे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु से सभी को जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने भगवान जगन्नाथ से प्रदेश की खुशहाली की कामना की, वही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की सभी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही भगवान जगन्नाथ से अच्छी बारिश कामना की जिससे पैदावार अच्छी हो और किसानों में खुशहाली आए।

इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने छत्तीसगढ़ वासियों की खुशी और अच्छी फसल के लिए कामना की, साथ ही छत्तीसगढ़ से बुराइयां खत्म हो जाए और नक्सलवाद खत्म हो इसकी कामना की।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT