लोकसभा ने नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा अग्निवीर योजना सेना की स्कीम नहीं, पीएमओ की स्कीम है”
HNS24 NEWS July 2, 2024 0 COMMENTSनई दिल्ली : लोकसभा ने नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा अग्निवीर योजना सेना की स्कीम नहीं, पीएमओ की स्कीम है”.
राहुल गांधी ने एक बार फिर लोकसभा में NEET का मुद्दा उठाया. सदन में NEET के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की. सत्तापक्ष की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सदन की परंपरा रही है की राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच में कोई कार्यस्थान प्रस्ताव नहीं लाया जाता है.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तुरंत इसे स्वीकार करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद NEET के लिए एक दिन का समय निर्धारित किया जाय. जब दोनो पक्षों में सहमति बनती दिखी तो स्पीकर ने कहा कि समय देने का निर्णय चेयर तय करेगा.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है. अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है. हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय ख़त्म करने की बात की है. लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं.”..