November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

कोरबा : दिनांक 21 जून 2019 बने व्यवस्था हो गे हे……… साग-भाजी, नून-तेल बिसाबो संग-संग ईलाज घलो करा लेबो ………. अब एक संग दू काज हो जाही……. हटरी म ईलाज घलो हो जाही ……कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के दूरस्थ कोयलांचल गांव पुटीपखना में आज से शुरू हुए हाट अस्पताल में जांच कराने वाले ग्रामीण सरकार की व्यवस्था से खुश और संतुष्ट नजर आये। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की घोषणा के बाद आज कोरबा जिले में भी हाट-बाजारों में ग्रामीणों के निःशुल्क ईलाज का सिलसिला शुरू हो गया। आज सुबह ही योग दिवस के कार्यक्रम में 10 मोबाईल मेडिकल यूनिटों को पांचो विकासखंडों के दो-दो हाट बाजारों में लोगों की स्वास्थ्य जांच और बीमारों का ईलाज निःशुल्क करने के लिए रवाना किया गया। दोपहर बाद ही कलेक्टर  किरण कौशल स्वयं ही इस येाजना के क्रियान्वयन का जायजा लेने कोरिया जिले की सीमा पर पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड के दूरस्थ गांव पुटीपखना के हाट में पहुंच गई। इस हाट अस्पताल में आज 50 से अधिक ग्रामीणों का डाक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरी दवाईयां दी। महिलाओं को कमजोरी, शरीर दर्द, चर्म रोग, पेैरों में सूजन जैसी तकलीफों की जांच कर दवाईयां दी गई। रक्तचाप की जांच हुई साथ ही मधुमेह की भी जांच डाक्टरों की सलाह पर की गई। कलेक्टर  कौशल ने भी इस दौरान हाट में अपनी जरूरत की चीजें खरीदने आये ग्रामीणों से बात की और उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने हाट अस्पताल में उपस्थित डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को पूरी गंभीरता से ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए।
बाजार में दुकानों के बीच अचानक डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी साग-सब्जी और देैनिक जरूरतों की चीजें खरीदने आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों के लिए एक बारगी कौतुहल का विषय बन गया। परंतु जब सरकार की योजना का पता चला और डाक्टरों की मौजूदगी के सबब की जानकारी उन्हें मिली तो निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए महिला, पुरूषों और बच्चों की भीड़ लग गई। ईलाज कराने पहुंची रेज कुमारी ने पूछने पर बताया कि हाट में साग-सब्जी और तेल लेने आई थी, डाक्टर और सिस्टर को दवाईयों के साथ देखकर पूछा कि क्या हो रहा है। सिस्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी हाट-बाजारों में फ्री में स्वास्थ्य जांच करने की योजना शुरू की है। इसलिए हम लोग लोगों की जांच करने आये हैं। तत्काल रेज कुमारी महिला चिकित्सक के समक्ष बैठ गई और अपनी बीमारी बताकर जांच कराई तथा दवाईयां ली। रेज कुमारी ने इस योजना की शुरूआत के लिए मुख्यमंत्री को अपनी तरह से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि अब गरीबों की बीमारी की चिंता करने वाली सरकार आ गई है।
हाट अस्पताल में अपने ईलाज कराने पहुंची 38 वर्षीय रेवती बाई को कमजोरी की शिकायत थी। डाक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। खून की जांच कर हीमोग्लोबिन कम होना पाया। डाक्टरों ने उन्हें पोष्टिक भोजन पालक, लाल भाजी खाने की सलाह के साथ-साथ खून बढ़ाने वाली दवाएं भी दी। 60 वर्षीय गुलाब सिंह को पैरों और जोड़ों में सूजन होने के कारण दवाईंयां दी गई और बड़ी जांच के लिए पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह भी दी गई। पुटीपखना के हाट अस्पताल में डाक्टरों के पास जांच कराने पहुंची 55 वर्षीय फुलेश्वरी को पैरों में दर्द और सूजन के साथ-साथ वरटाइगो की समस्या की भी पहचान इस दौरान हुई। उनमें खून की कमी भी डाक्टरों ने पाई। इसके लिए फुलेश्वरी को दवाईयां दी गई और वरटाइगो की जांच और ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान रेफर किया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT