जोमाटो डिलीवरी ब्वॉय के लिए यातायात पुलिस ने आयोजित की एक दिवसीय कार्यशाला
HNS24 NEWS June 21, 2019 0 COMMENTSरायपुर : यातायात रायपुर दिनांक 20 जून 2019 को कल जोमैटो डिलीवरी वाहन द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने की शिकायतो को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 20 जून 2019 को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल रायपुर में एक दिवसीय यातायात प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सदानंद सिंह विंध्यराज, सतीश ठाकुर निरीक्षक वाय डी ध्रुव तथा जोमैटो से ऋषभ उपस्थित रहे!
प्रशिक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात सदानंद सिंह विंध्यराज एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर द्वारा यातायात शॉर्ट मूवी एवं पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दी गई यातायात संकेतों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए रेड सिगनल होने पर स्टॉप लाइन का पालन करने किसी भी स्थिति में संकेत उल्लंघन नहीं करने, रॉन्ग साइड नहीं चलने व बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी द्वारा डिलीवरी ब्वॉय को हमेशा हेलमेट धारण करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने स्वयं सुरक्षित रहने तथा दूसरों को सुरक्षित रहने देने के संबंध में निर्देशित करते हुए डिलीवरी ब्वॉय को डिलीवरी के दौरान यातायात में होने वाली समस्याओं को पूछा गया तथा उनके समस्याओं का समाधान किया गया । प्र. कार्यक्रम के अंत में उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर द्वारा जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु शपथ दिलाया गया तथा यातायात नियमों से संबंधित पामप्लेट वितरण किया गया।