रेल सुरक्षा बल राजनंदगांव मैं ऑपरेशन आहट के तहत 16 बालिग लडकियों को सखी सेंण्टर भेजा गया : रेलवे TI इंस्पेक्टर तरूणा साहू
HNS24 NEWS June 9, 2024 0 COMMENTSराजनांदगांव :-रेल सुरक्षा बल राजनांदगांव की महिला प्रभारी इंस्पेक्टर तरूणा साहू ने बताया कि रेल सुरक्षा बल राजनंदगांव मैं ऑपरेशन आहट के तहत 16 बालिग लडकियों को सखी सेंण्टर राजनांदगांव में उचित संरक्षण हेतु सुपुर्द करने के संबंध में।
दिनांक-08.06.24 को रात्रि समय लगभग 20.30 बजे रेल सुरक्षा बल राजनांदगांव की महिला प्रभारी इंस्पेक्टर तरूणा साहू, शिफ्ट अधिकारी सउनि. गिरिजा साहू महिला आरक्षक ललिता, प्र.आ. आर.एम. मिसाल एवं आरक्षक प्रमोद यादव के साथ प्लेटफाॅर्म चेकिंग के दौरान 16 लडकियों को एक साथ स्टेशन पर असहज बैठी पाकर उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह तमिलनाडु में काम करने जा रही हैं, और कुछ लड़कियों ने बताया कि वह बेंगलुरु जा रही है उनकी ट्रेन आने का समय लगभग 00:30 बजे है सभी लड़कियां अलग-अलग जवाब दे रही थी किन्तु वह संतोषनजर जवाब नहीं दे पा रही थीं , सभी लड़कियों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच में थी सभी कम उम्र की लड़कियां थी, लड़कियों के द्वारा बताया गया सभी लड़कियां कवर्धा जिले के अलग-अलग पंचायत की है।
इस संबंध में लडकियों के परिजनों को भी सूचना दी गयी है और साथ ही इसकी सूचना महिला संरक्षण आयोग के अधिकारी चंद्रसेन लाडे राजनंदगांव को भी दी गई परिजनों द्वारा रात्रि का समय होने के कारण कल राजनांदगांव आने को कहा गया है। उपरांत 16 बालिग लडकियों को वेरीफिकेशन, मामले की जांच एवं पता साजी हेतु उचित देख-रेख और संरक्षण में सखी सेण्टर राजनांदगांव को सुपुर्द किया गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल