November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

बस्तर- ब्रेकिंग न्यूज : मारे गए 6 नक्सलियों के हुई सिनाखत बस्तर रेंज आईजी सहित तीन जिलों के एसपी एवं आईटीबीपी के सीईओ सीआरपीएफ के सीईओ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

दंतेवाड़ा नारायणपुर बस्तर के एरिये में हूई मुठभेड़ 6 मारे गये नक्सलियो के बारे में जानकारी देते हुए आईजी बस्तर रेंज सुंदर राज पी बस्तर एसपी नारायनपुर एसपी दंतेवाड़ा एसपी सीओ सीआरपीएफ सीओ आईटीबीपी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की त्रिवणी परिसर जगदलपुर में , जानकारी देते हुऐ बस्तर आईजी ने कहा कि नक्सल को बस्तर से खदड़ने में सफलता हासिल की है पीएलजीए कंपनी नम्बर 6 के 6 सदस्य मारे गए जिसमे 3 महिला मावोवादी और 3 पुरूष मवोवादी मारे गए है
*मारे गये नक्सलियों के नाम व पद*
1 मसिया उर्फ मेसिया मंडावी, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी मरकागुडेम, थाना किस्टाराम, जिला सुकमा, धारित पद- पीएलजीए कंपनी नं. 06 / स्नाईपर टीम कमाण्डर एवं प्लाटून नं. 02 सेक्शन ‘ए’ कमांडर (पीपीसीएम) ईनामी 08 लाख।

2. जयलाल सलाम उर्फ सैता निवासी छोटे फरसगांव, थाना फरसगांव, जिला नारायणपुर, धारित पद- एसीएम बयानार एरिया कमेटी ईनामी 05 लाख ।

3. रमेश कोरोम उर्फ बॉजा उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी तोयर थाना मारडूम हाल मंदोड़ा करलाभाट थाना छोटेडोंगर, जिला नारायणपुर धारित पद- पीएलजीए कंपनी नं. 06 डिप्टी कमाण्डर, पूर्व बस्तर डिवीजन ईनामी 08 लाखा

सन्नी उर्फ सुंदरी निवासी वट्टेकाल दक्षिण बस्तर, धारित पद- पीएलजीए कंपनी नं. 06

4.

(पार्टी सदस्य), पूर्व बस्तर डिवीजन ईनामी 08 लाख ।

5. सजन्ती पोयाम निवासी वट्टेकाल दक्षिण बस्तर, धारित पद- पीएलजीए कंपनी नं. 06

सदस्य, पूर्व बस्तर डिवीजन ईनामी 08 लाख।

6. जननी उर्फ जन्नी पिता सोमनाथ उर्फ जयसिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी आदेरबेड़ा, थाना ओरछा, जिला नारायणपुर, धारित पद- आदेरबेड़ा आरपीसी सीएनएम कमांडर ईनामी 01 लाख

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT