छत्तीसगढ़ – रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के 10 नवम्बर के छत्तीसगढ़ प्रवास का सकारात्मक असर प्रथम चरण में संपन्न होने वाले पूरे अट्ठारह सीटों पर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव प्रचार में अंतिम दिवस शाह के गरियाबंद की आमसभा सहित राजनांदगांव में प्रस्तावित रोड शो से पूरे प्रदेश में भाजपा की जीत का बने वातावरण को और बल मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास का क्रम जारी रहे, इसका निर्णय जनता ले चुकी है, अब इसका चुनावी परिणाम रूपी पुष्टि शेष है, फिर भी भारतीय जनता पार्टी चुनाव में पूरे मनोयोग से जुटी हुई है। इसी क्रम में शाह दुसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे विकास क्रांति का झंडा बुलंद करेंगे । शाह के दौरे से प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में नये ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा जो हमारे जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा। कौशिक ने कहा कि चुनावी रणनीति में माहिर शाह के नेतृत्व में देश में भाजपा 20 से अधिक राज्यों में चुनावों में जीत हासिल कर चुकी है और उनके ही विजन का परिणाम है, कि भाजपा की पहचान आज विश्व में सबसे बड़े राजनैतिक पार्टी की बनी है। छत्तीसगढ़ राज्य में डॉ. रमन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की श्रंृखला को आगे बढ़ाते हुए राज्य में 65 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य हासिल करने में हमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का कुशल मार्गदर्शन व प्रेरणा निरंतर मिलते रहता है। कौशिक ने कहा कि शाह के प्रेरणादाई नेतृत्व निरंतरता में एक और राज्य में जीत के तमगे के साथ हम पुन: चौथी बार राज्य में सरकार बनायेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल