छत्तीसगढ़ में टीबी दवा खत्म, पांच महीने में मिले 13,264 टीबी मरीज
HNS24 NEWS May 28, 2024 0 COMMENTSरायपुर। छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष-2025 तक पूर्व रूप से टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन प्रदेशभर में तेजी से सामने आ रहे टीबी के मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी है। दूसरी ओर निशुल्क मिलने वाली टीबी की दवाएं सरकारी अस्पतालों खत्म हो चुकी है। इसकी वजह से टीबी मरीजों में एमडीआर (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट) का असर आ रहा। इसमें मृत्युदर 60% तक है। वहीं कोरोना की तरह फैलने की वजह यह स्वस्थ लोगों को भी टीबी का शिकार बना रहा।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों अनुसार राज्य में वर्ष 2024 में जनवरी से मई यानी पिछले 5 महीनों में टीबी के 13,264 नए मरीज मिले हैं। वहीं अब तक 532 से अधिक एमडीआर केस की पहचान की गई। वहीं इनमें ऐसे भी केस है, जिनकी पहचान नहीं की जा सकी है।
इधर रायपुर जिले के सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने भी कह दिया है कि रायपुर जिले में 10 दिन की दवाएं बची है। प्रयास चल रहा है 7 से 8 दिन में दवाएं मिल जाए तो ठीक। टीबी मुक्त करने के दावों के बीच दवाओं का स्टॉक न होना ये बता रहा है कि हालात बेहद खराब हो चले हैं और बढ़ते मरीजों को लेकर शासन प्रशासन में इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं। 13264 टीबी के नए मरीज 1 जनवरी से 9 मई वर्ष-2024 तक मिले हैं। जबकि वर्ष 2023 तक तक प्रदेश में 38,826 टीबी मरीज मिले हैं।
जानें जनवरी से मई 2024 में किन जिलों में कितने मरीज मिले
बालोद -285, बलौदाबाजार 416, बलरामपुर 268, बस्तर 4778] बेमेतरा 272, बीजापुर 193, बिलासपुर 958 , दंतेवाड़ा 254, धमतरी 490, दुर्ग 1359, गरियाबंद 258, गौरेला पेड्रा मरवाही- 113, जांजगीर चांपा 329, जशपुर 388, कबीरधाम 312, खैरागढ़ छुई खदान गंडई-120, कोण्डागांव 239, कोरबा 625, कोरिया 94, महासमुंद 526] मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी 147, मोहला मानपुर 103, मुंगेली-261, नारायणपुर 109, रायगढ़ 712, रायपुर 1789, राजनांदगांव 390, सक्ती 236, सारंगढ़ -265, सरगुजा 486, सुकमा 225. सुरजपुर 222।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल