आयुक्त ने बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग पर गहन नाराजगी व्यक्त कर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही कर कारगर रोक लगाने के दिये निर्देश
HNS24 NEWS May 13, 2024 0 COMMENTSरायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा प्रतिदिन नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जनशिकायतों के त्वरित निदान एवं जनसमस्याओं के त्वरित नियमानुकूल समाधान के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दे रहे हैँ इस क्रम में आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन क्रमांक 6 के तहत बोरियाखुर्द में अवैध प्लाटिंग होती देखकर इसे लेकर अपनी गहन नाराजगी व्यक्त की एवं नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल को तत्काल अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग के सभी प्रकरणों में कड़ी कार्यवाही करते हुए इस पर नियमानुकूल कड़ाई के साथ कारगर रोक लगाया जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. अवैध प्लाटिंग के सभी प्रकरणों में अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही रायपुर तहसीलदार से अतिशीघ्रप्रकरणवार अधिकृत जानकारी लेकर सभी सम्बंधित अवैध प्लाटिंगकत्ताओं पर नियमानुसार नामजद एफआईआर सम्बंधित थाने में कानूनी कार्यवाही नियमानुसार करवाने हेतु दर्ज करवाने निर्देशित किया है. आयुक्त ने निर्देशित किया है कि सभी जोन कमिश्नरगण एवं कार्यपालन अभियंतागण हर हाल में सुनिश्चित करें कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध प्लाटिंग ना होने पाए. अवैध प्लाटिंग होने की जानकारी मिलते ही उस पर तत्काल कार्यवाही कर कारगर रोक लगाया जाना सुनिश्चित हो. आयुक्त ने कौशल्या विहार क्षेत्र का निरीक्षण कर वहाँ नाली के गंदे पानी के ओवरफ्लो होने की समस्या का निरीक्षण कर जोन 6 जोन कमिश्नर को रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से समन्वय कर नाले के पानी के ओवरफ्लो होने की समस्या का शीघ्र निदान करवाने के निर्देश दिये.