November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर:- बढ़ते भीषण गर्मी  के बीच , जिससे विज्ञार्यियो, का जनजीवन अत्यधिक प्रभावित है , विद्यार्थी एवं शिक्षक सभी परेशान है जिसको लेकर छात्र नेता पुनेश्वर लहरे एवं एनएसयूआई वाइस चेयरमैन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को ज्ञापन सौंपा है ।

पुनेश्वर लहरे ने कहा हर साल जिला शिक्षा अधिकारी की लापरवाही को अवगत कराना पड़ता है की गर्मी में इस समय बच्चे बजुर्ग सभी परेशान है ऐसे में विद्यालय का समय सुबह 8 से 4 तक है ,गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत अध्यापकों में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, अधिकांश बच्चे एवं शिक्षक भीषण गर्मी और उमस से बीमार हो रहे हैं।

प्रदेशभर में पड़ रहे वर्तमान में तापमान वृद्धि होने के कारण छात्र/छात्राओं को गर्मी से बचाव के लिये जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय / अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त / केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय/सी.बी.एस.ई. शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक नियत हो , संचालित कराने हेतु आदेशित करने के लिए ज्ञापन दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 1 से 2 दिन में कार्रवाई नहीं किया जाता है स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंप लापरवाही से अवगतकराया जाएगा ।

इस मौके पर अभिषेक तिवारी प्रदेश सचिव , विधानसभा उपाध्यक्ष मनीष बांधे , अंकित बंजारे, धनंजय कोशले, हिमांशु तांडी, आलोक खरे आदि एनएसयूआई पदाधिकारी मौजूद थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT