रायगढ़ जिले के युवक ने शादी मंडप छोड़कर साक्षर बनने पहुँचे परीक्षा केन्द्र
HNS24 NEWS March 18, 2024 0 COMMENTS- उल्लास राष्ट्रव्यापी एफएलएन मूल्यांकन परीक्षा में दो लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए
- पति-पत्नी, सास-बहू, देवरानी-जेठानी, दुधमुंहे बच्चे के साथ माँ ने व बहुओं के साथ ससुर ने दिलाई परीक्षा
- रायगढ़ जिले के युवक ने शादी मंडप छोड़कर साक्षर बनने पहुँचे परीक्षा केन्द्र
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के पेण्ड्रा वि.खं. के कोडनार परीक्षा केन्द्र में महिला सरपंच हुई शामिल - उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित परीक्षा की माॅनिटरिंग के लिए पहुँचे कबीरधाम कलेक्टर जन्मजेय महोबे, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक पल्लव एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवालरायपुर।18 मार्च 2024उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आज राष्ट्रव्यापी उल्लास एफएलएन मूल्यांकन परीक्षा में कई रोचक नजारे देखने को मिले। उल्लास परीक्षा कार्यक्रम में परीक्षार्थियों बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कहीं पर अधिक उम्र के महिला ने, कहीं पर बहु अपने ससुर के साथ, कहीं पर देवरानी जेठानी ने एक साथ परीक्षा दी तथा बस्तर, नारायणपुर, रायपुर एवं सरगुजा जिले के जेल में कैदियों ने परीक्षा दी, छोटे बच्चे के साथ महिला ने परीक्षा दी, रायगढ जिले में एक युवक अशोक राठिया ने शादी मंडप छोड़कर साक्षर बनने के लिए परीक्षा केन्द्र पहुँचे, कहीं पर पति-पत्नी ने एक साथ परीक्षा दी।
उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रव्यापी एफएलएन मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण व राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के समन्वित पहल से किया जाता है। परीक्षा उपरांत शिक्षार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी व एससीईआरटी व राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा शिक्षार्थियों को उल्लास परीक्षा में शामिल होने के लिए अभिनव तरीके जैसे घर-घर जाकर उन्हें आमंत्रण, गांव में मुनादी, तिलक लगाकर तथा निमंत्रण कार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया गया। जिसके फलस्वरूप प्रदेश के शिक्षार्थियों ने परीक्षा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शिक्षार्थियों का बैंड बाजे के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रव्यापी परीक्षा के लिए प्रदेश में लगभग 13 हजार 9 सौ 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यह परीक्षा प्रदेश के नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में किया गया। इस परीक्षा मोहल्ला साक्षरता केंद्र में पढ़ाई किए हो अथवा जो बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के राष्ट्रीय साक्षरता केन्द्र प्रकोष्ठ की सलाहकार सुश्री ज्योति तिवारी एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक एवं नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पाण्डेय, डेकेश्वर प्रसाद वर्मा, प्रभारी, राज्य साक्षरता केन्द्र, एससीईआरटी, डाॅ. विजय खंडेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर ने रायपुर जिले के केन्द्रीय जेल में आयोजित परीक्षा का अवलोकन किया। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संबंधित जिले में माॅनिटरिंग किया गया।
कबीरधाम कलेक्टर जन्मजेय महोबे, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल एवं जिला परियोजना अधिकारी अवधेशनंदन श्रीवास्तव द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित परीक्षा की माॅनिटरिंग किए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, महासमुंद एस. आलोक द्वारा ग्राम पंचायत बेमचा, विकासखण्ड महासमुंद, महासमुंद की परीक्षा केन्द्र का अवलोकन कर शिक्षार्थियों से चर्चा की।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यालय में राज्य नियंत्रण कक्ष व जिला मुख्यालयों के कलेक्टोरेट अथवा जिला पंचायत में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई थी।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT