बृजमोहन अग्रवाल ने तिल्दा नेवरा में 524 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास कि
HNS24 NEWS March 16, 2024 0 COMMENTSरायपुर 16 मार्च ,शुक्रवार को तिल्दा नेवरा में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद विकास के कार्यों में तेजी आई है। डबल इंजन सरकार की वजह से बेहतर समन्वयन के कारण योजनाओं को क्रियान्वित करने में आसानी हो रही है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार जोरों पर था। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का विनाश किया है।
अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और विकास कार्यों से रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।
अग्रवाल ने यहां 157 लाख रुपए से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 50 सीटर बालक छात्रावास, 247 लाख रुपए की लागत से बने 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र, 42 लाख रुपए से निर्मित उप पंजीयक कार्यालय भवन और 27 लाख से बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर हमर क्लिनिक का लोकार्पण किया।
साथ ही बी.एन.बी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल सासाहोली और स्वामी आत्मानंद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 18-18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्रार्थना शेड का शिलान्यास किया।
श्री अग्रवाल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ससाहोली का नाम जैन मुनि विद्या सागर महाराज के नाम पर रखने की घोषणा की साथ ही तिल्दा नेवरा में बीएड कॉलेज खोले जाने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद प्रियदर्शिनी स्कूल और शासकीय विद्यालय भीमोरी में निर्माण कार्य के लिए 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल थे जबकि अध्यक्षता मंत्री टंक राम वर्मा विशिष्ठ अतिथि संसद सुनील सोनी समेत लेमिक्षा गुरू डहरिया , अनिल अग्रवाल , ईश्वर यदु , देवादास टंडन , विभागीय अधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।