केएसके पॉवर प्लांट के अधिकारी विनोद गौतम पर मजदूरों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
HNS24 NEWS February 13, 2024 0 COMMENTSअकलतरा : आए दिन विवाद ,अकलतरा स्थित केएसके पॉवर प्लांट में भूविस्थापितो के द्वारा विगत दो दिनों से 23 सूत्रीय मांग को लेकर लगातार हड़ताल जारी है जिसमे प्लांट के मुख्य गेट का आवागमन बंद हो गया है वही प्लांट के अंदर लगातार ड्यूटी कर रहे मजदूरों की मानसिक हालत खराब होते जा रही हैं। बाहर से आने वाले मजदूरों को केएसके प्लांट के उच्चाधिकारी विनोद गौतम अपने ठेका अधिकारियों के माध्यम से लगातार ड्यूटी आने का दबाव बना रहे है, चूंकि प्लांट गेट बंद हो जाने से आवागमन बाधित है वही केएसके के अधिकारी विनोद गौतम का प्लांट दिवाल और कांटेदार घेरा फांद कर पार करते हुए वीडियो वायरल हो गया है जिसको लेकर मजदूरों ने निंदनीय और असोभनीय माना है।
केएसके अधिकारी विनोद गौतम द्वारा लगातार ठेका कंपनी के अधिकारियों को प्लांट के टूटे दीवालों से कूद कर मजदूरों को ड्यूटी आने का दबाव बनाया जा रहा है जिससे मजदूरों में घोर निराशा देखने को मिल रहा है वही मजदूर लोग विनोद गौतम के इस कृत्य पर मानसिक रूप से जबरजस्ती असवैधानिक रूप से ड्यूटी कराके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
केएसके पॉवर प्लांट के अधिकारी विनोद गौतम के द्वारा जिस प्रकार लगातार विवादो में रहकर मजदूरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगता है उतना ही इनके आदतों में लगातार मजदूरों के साथ व्यवहार में कोई सुधार नहीं आ रहा है। अब देखना होगा की मजदूर कितना दिन तक इन्हें बर्दास्त करता है या प्रबंधन भी इनके व्यवहार पर संज्ञान लेकर उचित कदम उठाता है जिससे प्रबंधन और मजदूरों में आपसी सामंजस्य स्थापित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय