November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को रोककर उनसे परिचय पत्र मांगने पर पुलिस इंस्पेक्टर को निलम्बित करने की निंदा करते हुए भाजपा ने कहा है कि यह सरकार कर्मचारियों अधिकारियों का मनोबल तोड़ रही है। साथ ही इस मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तनखा द्वारा किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि जब छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कावासी लखमा की पसंद के पुलिस निरीक्षक को उनकी मर्जी के मुताबिक पदस्थापित न रखने पर सुकमा के पुलिस अधीक्षक को भूपेश सरकार ने आचरण संहिता का हवाला देते हुए हटा दिया था तब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद तनख़ा जी कहां थे।
भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव प्रशासनिक मुखिया होते हैं। मुख्य सचिव शासन व्यवस्था का मुख्य अंग है। पहली बात तो यह है की इस सरकार में व्यवस्था नाम की कोई स्थिति ही नहीं रह गई है। दूसरी बात है कि प्रशासन तंत्र का मुखिया किन कारणों से मुख्यमंत्री की सेवा में लगे लोगों की अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। अंदाज किया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में व्यवस्था की गाड़ी पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा ने ट्वीट करके मुख्य सचिव से पूछा है कि परिचय पूछने वाले पुलिसकर्मी को कैसे सस्पेंड कर सकते हैं तो यह सवाल उन्हें अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ सरकार ने महाधिवक्ता द्वारा इस्तीफा दिए बिना ही उनका इस्तीफा स्वीकार कर नए महाधिवक्ता की नियुक्ति कर दी तब विधि विशेषज्ञ कांग्रेसी राज्यसभा सदस्य तनख़ा जी ने भूपेश बघेल  से यह क्यों नहीं पूछा की आप ऐसा किस तरह कर सकते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस दोहरे चरित्र की राजनीति कर रही है। श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री से व्यवस्था नहीं सम्हल रही है। वे शासन को राजनीति का अखाड़ा समझ रहे हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT