कोण्डागांव : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शासन की पुर्नवास नीति से प्रेरित होकर थाना मर्दापाल क्षेत्र के 02 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, जगदलपुर सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) व पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज, कांकेर बालाजी राव सोमावार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के प्रभावी रणनीति तथा उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में इस इकाई अन्तर्गत लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे हैं एवं समय-समय पर सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल प्रभावित ग्रामों में शिविक एक्शन कार्यक्रम चलाये जा कर शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रदाय सुविधाएं व लाभ की जानकारी बैनर/पोस्ट/पाम्पलेट आदि के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप नक्सलियों द्वारा स्वयं आगे बढ़ कर शासन के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ लेने हेतु पुलिस अधीक्षक के समक्ष समाज की मुख्यधारा में जुड़कर जीवन यापन करने हेतु आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में मर्दापाल क्षेत्र के सक्रिय नक्सली सदस्य *1. पूर्व बेड़मा जनताना सरकार सदस्य- सोनू उर्फ घसिया कश्यप पिता रामधर उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी हांदापाल थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव, 2. पूर्व जनमिलिशिया सदस्य – घिना पिता समरथ उम्र 30 वर्ष जाति रावत निवासी ग्राम कुदूर, राउतपारा थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव द्वारा आत्मसमर्पण किये, जिन्हे तत्काल प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाये प्रदाय हेतु वरिष्ठ कार्यालय की ओर पत्र व्यवहार किया गया है। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) सतीश भार्गव, नक्सल सेल प्रभारी भुनेश्वर नाग एवं थाना प्रभारी मर्दापाल रमन उसेण्डी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म