November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाया गया जनचौपाल नवा बिहान कार्यक्रम ।
  • थाना कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर कॉलोनी में राजनांदगांव पुलिस ने लगाया जनचौपाल ।सी0सी0टी0वी0 कैमरा, सायबर अपराध, अभिव्यक्ति एप के संबंध में किया गया जागरूक ।
  • महिला सुरक्षा एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान ।
  • बेहतर पुलिसिंग के लिए ई बीट सिस्टम से जुड़ने हेतु लोंगो से की गई अपील ।
  • लोंगो द्वारा दिया गया बेहतर पुलिसिंग हेतु सुझाव ।
  • राजनंदगांव : पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के नेतृत्व में राजनंदगांव पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। वही दूसरी ओर आम जनता के बीच पहुॅचकर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल व थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के द्वारा राजनंदगांव के कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर कॉलोनी में जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी द्वारा स्वयं जनता के मध्य बैठकर पुलिसिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा कर साईबर अपराध, महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, परिवार में नैतिक संतुलन एवं शिक्षा की अनिवार्यता आदि बिन्दुओं पर चर्चा किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा हेतु तैनात रक्षा टीम एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ राजनंदगांव के सक्रियता एवं सम्पर्क सूत्र के संबंध में भी अवगत कराया गया। इसके अलावा सायबर फ्राड के मामलें में सावधान रहने की अपील भी किया गया है। उक्त कार्यक्रम में कॉलोनी वासियों के द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक सुझाव भी दिया गया है। उक्त कार्यक्रम में थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक मिलन साहू आरक्षक प्रख्यात जैन रामखिलावन सिन्हा , प्रदीप जायसवाल कुश बघेल व कॉलोनी के सम्मानीय जन उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT