November 22, 2024
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक 02जून 2019  को  महाधिवक्ता द्वारा बिना इस्तीफा दिए नए महाधिवक्ता की नियुक्ति के मामले में छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कनक तिवारी द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने के बाद उनके हवाले से भाजपा ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मुगलिया सल्तनत चला रहे हैं। तिवारी का कहना है कि महाधिवक्ता का पद मुगल बादशाहत नहीं है जिसमें एक बुजुर्ग को अपमानित करके किसी युवा को पदस्थ किया जाए। तिवारी ने राज्यपाल से मुलाकात कर इस मामले में जो स्थितियां स्पष्ट की हैं, उनका उल्लेख करते हुए भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि अब तो सरकार की संविधान विरोधी चेष्टा से महाधिवक्ता कनक तिवारी भी राज्यपाल को अवगत करा चुके हैं। उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्यपाल को तत्काल दखल देते हुए संविधान के अनुरूप शासन व्यवस्था स्थापित करना चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता सुंदरानी ने कहा कि राज्य में जिस तरह से जंगलराज चलाया जा रहा है, उसे देखते हुए राज्यपाल से यह अपेक्षा है कि वह केंद्र को यहां के हालात के संबंध में उचित सिफारिश के साथ अवगत कराएंगी। उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व संवैधानिक संकट की स्थिति है कि किसी राज्य में महाधिवक्ता का पद रिक्त हुए बिना ही दूसरे महाधिवक्ता की नियुक्ति की गई है। यदि राज्य सरकार किन्हीं कारणों से महाधिवक्ता के पद का राजनीतिकरण कर रही है तो राज्यपाल द्वारा संविधान के अनुरूप कदम उठाया जाना परम आवश्यक हो गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT