November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर -आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 9 की टीम ने जोन 9 के तहत आने वाले तेलीबांधा मुख्यमार्ग में मैग्नेटो माल के सामने स्थित मोती महल दुकान को टोटल लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने पर जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय की अगुवाई एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता हरेन्द्र कुमार साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया, जोन सहायक राजस्व अधिकारी  विजय शर्मा, जोन स्वच्छता निरीक्षक महेन्द्र कलीयारी की उपस्थिति में तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही रायपुर जिला प्रशासन के आदेशानुसार स्थल पर की. जोन स्वास्थ्य अधिकारी लवनिया ने बताया कि मोती महल दुकान को टोटल लॉकडाउन के रायपुर जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए खुला पाया गया. होटल के रसोईघर में होटल मालिक के निजी कर्मचारियों को कार्य करते पाया गया. यह देखने पर जोन 9 के जोन कमिश्नर पाण्डेय के निर्देश पर जोन 9 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन की राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर तत्काल होटल के भीतर कार्य कर रहे होटल मालिक के सभी निजी कर्मचारियों को होटल से बाहर निकालते हुए ताला लगाकर होटल को सीलबंद करने की कार्यवाही स्थल पर रायपुर जिला प्रशासन के टोटल लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन किये जाने पर की गयी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT