November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

जयपुर : राजस्थान में भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार में एक ऐसे नेता को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी जो चुनाव मैदान में हैं. नाम है सुरेंद्र पाल सिंह टीटी. अब इस शपथ पर राजस्थान की सियासत गर्म हो गयी है. विपक्ष का आरोप है कि ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. बीजेपी निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर ने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी ने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाकर सबको चौंका दिया है क्योंकि चुनाव होने से पहले ही उन्हें मंत्री बना दिया गया है. दरअसल, श्रीगंगानगर जिले की जिस श्रीकरणुपर सीट पर 5 जनवरी को उपचुनाव होना है उस सीट से बीजेपी ने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को प्रत्याशी बनाया है.

श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव कैंसिल हो गए थे. अब वहां 5 जनवरी को वोटिंग है. नियमानुसार, कोई भी वयस्क भारतीय नागरिक बिना विधायक बने छह महीने तक मंत्री पद पर बना रह सकता है.

सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है. भाजपा ने चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. संभवतः देश में यह पहला मामला है जब चुनाव से पूर्व भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मंत्री बनाया है. कांग्रेस इस मामले को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाकर कार्रवाई की मांग करेगी. भाजपा भले ही मतदाताओं को प्रलोभन दे लेकिन श्रीकरणपुर की सीट कांग्रेस पार्टी बड़े अंतर से जीतेगी.”

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT