May 18, 2024
  • 11:17 pm फर्जी क्यूआर कोड स्केन करके फर्जी पेज दिखाकर करीब 35 हजार 300 रु. की ठगी किया
  • 10:57 pm रायबरेली में सोनिया गांधी और अखिलेश यादव में गुफ्तगू
  • 9:23 pm रिश्वत मामले में एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार नगर एवं ग्राम निवेश के सहायक संचालक (सर्वे) और सहायक मानचित्रकार निलंबित
  • 9:16 pm ऑनलाईन आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से अशासकीय स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी एवं आबंटन 20 मई से
  • 9:04 pm जमीन, रेत, सीमेंट, ट्रांसपोर्ट, राईस मिलर सभी वसूली से परेशान : दीपक बैज

रायपुर  : थाना टिकरापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित नया बस स्टैण्ड भाठागांव गेट नंबर 03 के पास में अवैध रूप से जावेद उल्ला खान नामक व्यक्ति द्वारा नशीली मादक पदार्थ गांजा का विकय कर रहा है कि सूचना पर इंचार्ज थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जे.आर ठाकुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जयप्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश चौधरी तथा इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक शशि पैकरा टिकरापारा को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंचार्ज थाना प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक अतुलेश राय, सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू, सहायक उप निरीक्षक जयनारायण यादव, प्र०आर० 2526 संतोष वर्मा, आरक्षक 2275 अश्वन साहू, 2035 रविन्द्र सिंह, 2001 सुनील पाठक, 185 आनंद देव शर्मा, 2397 देवचंद सिन्हा, 1766 विदेशीराम पिस्दा का संयुक्त टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त मुखबीर के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मौके के लिए रवाना हुआ जहां पर आरोपी जावेद उल्ला खान पिता स्व० समी खान उम्र 45 साल सा० ग्रामीण बैंक के पीछे संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर छ०ग० के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 5 किलो किमती 50,000/रु को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 716/23 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

जावेद उल्ला खान पिता स्व० समी खान उम्र 45 साल सा० ग्रामीण बैंक के पीछे संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर छ०ग०

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT