November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर 28 मई 2019 गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में जो घटना हुई उससे आमजन को एक सबक,एक सीख लेनी चाहिए अगर थोड़ी सी भी जानकारी होती तो शायद इतनी बड़ी घटना ना होती आज पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों में चल रहा है । कोचिंग क्लासेस एवं इनिस्टिट्यूट में फायर एक्सपर्ट के साथ जाकर डेमो दिखा कर बचाव की दी गई जानकारी साथ ही घटना से बचने के लिए उसमें काबू पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9109953001, 9109953002 भी जारी किया गया पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर एक एजुकेशन हब है जहाँ एनआईटी, आरकेसी, साइंस कॉलेज, रविशंकर विश्वविद्यालय स्थापित है जहाँ शिक्षा के बड़े बड़े संस्थान है जिसके आसपास विभिन्न स्थानों कोचिंग सेंटर चल रहे है कोचिंग क्लासेस एवं इनिस्टियूट में फायर एक्सपर्ट के साथ जाकर वहां के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बचाव की दी गई जानकारी हाल ही में जो घटना सूरत में हुई है जिसमें कोचिंग में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे इतने बड़े हादसे का शिकार हो गए ।

टिप्स फायर एक्सपर्ट के साथियों ने कहा कि जब कभी आग लगे या कोई घटना हो तो आग से बचने के लिए जमीन पर लेट जाए क्योकि धुँआ कभी भी नीचे की ओर नही बल्कि ऊपर की ओर जाता है जिससे धुंआ आपके फेफड़ों में नहीं आएगा इन सबकी अगर जानकारी होती तो सूरत में इस तरह से होने वाली घटना से बचा जा सकता है। फायर एक्सपर्ट द्वारा दिये जारहे प्रेक्टिकल पर लड़कियों ने भी फायर सेफ्टी चलाकर बचाव की तरीके के बारे में जानकारी लिए साथ ही फायर ब्रिगेड के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करे जिससे फायर एक्सपर्ट तत्काल पहुचकर सुरक्षा की व्यवस्था कर सके विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आज पश्चिम विधानसभा में दीनदयाल उपाध्याय नगर,समता कालोनी, चौबे कालोनी, आश्रम, गितानागर, डगनिया, कोटा, कुकुरबेडा, जनता कालोनी, गुढ़ियारी एवं विभिन्न स्थानों पर चलने वाले कोचिंग संस्थान में डेमो (प्रेक्टिकल) दिखाकर बचाव की ,सुरक्षा की जानकारी दी गई इसके साथ ही सुरक्षा पर नजर रखेंगे तथा आगे भी इसी तरह जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT