आयकर विभाग ने रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड के घर दबिश दी गई है
HNS24 NEWS February 27, 2020 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी में पहली बार आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है | छापेमारी के एक दिन पहले अर्थात बुधवार की दिन-रात तक किसी को कानोकान खबर नहीं थी कि अगले दिन बड़ी तादात में आयकर अफसर अपनी उस्पस्थिति दर्ज कराई है।एजाज ढेबर, विवेक ढांड, सीए जैन, सीए संचेती,मीनाक्षी टूटेजा, डॉ. फरिश्ता के ठिकानों पर आईटी की रेड, छापेमार कार्रवाई जारी है।
राजधानी में गुरुवार सुबह से हड़कंप मचा हुआ है। पहचान छुपाकर पहुंचे सेंट्रल आईटी के 500 अफसरों ने एक के बाद एक प्रदेश के कई चर्चित रसुखदार लोगों के यहां छापामार कार्रवाई की। 100 से अधिक ठिकानों में दबिश देने बड़ी संख्या में आयकर के अधिकारी पहुंचे है। सीआरपीएफ और सीएएफ के करीब हजार जवाब कार्रवाई में हैं। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड के घर दबिश दी गई है। वर्तमान में रेरा के चैयरमेन हैं विवेक ढांड। इस कार्रवाई में अब तक 6 बड़े नाम सामने आए हैं। डॉ ए फरिश्ता के घर और कटोरा तालाब स्थित घर अस्पताल में दबिश दी गई है। मीनाक्षी टुटेजा के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। गुरुचरण सिंह होरा के घर दफ्तर में छापा मारा गया है। सीए कमलेश जैन के ठिकानों, सीए संजय संचेती के घर पर भी छापा मारा गया है। टैक्स में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां छापा पड़ा है, वहां जांच-पड़ताल जारी है।फ़िलहाल इस करवाई से जब्त ब्योरे का इंतजार है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल