November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर। सुप्रीम कोर्ट के 370 को लेकर आए फैसले पर भाजपा ने खुशी जाहिर की है इस फैसले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान एक देश में दो विधान दो निशान दो प्रधान नहीं चलेगा सरदार पटेल ने जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना की थी उनको सपनों को साकार करने का काम मोदी की सरकार ने 370 35a को एक हटाकर किया है। उसे निर्णय पर सर्वोच्च न्यायालय ने जो सहमति जताई है उस निर्णय को सही करार दिया है, वह निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक फैसला है ,और नरेंद्र मोदी का जो विजन है, उसको सर्वोच्च न्यायालय ने मान्यता दी है। निश्चित रूप से यह ऐतिहासिक फैसला है, जम्मू कश्मीर लद्दाख के लोगों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है। जम्मू कश्मीर लद्दाख विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहां का जन जीवन सामान्य हो रहा है, तो निश्चित रूप से यह सर्वोच्च न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक है और जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए एक संदेश अच्छा संदेश लेकर आया है।

वही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गई बैठक पर अरुण साव ने कहा कि प्रदेश भर के निर्वाचन अभिकर्ता आए थे और जिन्होंने विधानसभा चुनाव का लेखा-जोखा सामने रखा है । उन सबसे बातचीत बातचीत की गई , नियमानुसार लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के साथ बैठकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई है और आगे किस प्रकार से काम करना है उसको लेकर भी बातचीत की गई है।

वही मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दो डिप्टी सीएम के शपथ लेने के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि यह समय आने पर पता चलेगा, शपथ ग्रहण समारोह भारतीय जनता पार्टी की जीत के अनुरूप ऐतिहासिक हो इसकी तैयारी हो रही है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं अनेक केंद्रीय मंत्री ओर अन्य राज्य के मुख्यमंत्री को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने की तैयारी है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT