इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता. हम एक साल और रन करेंगे. कुछ नियम और कानून और कुछ संविधान है : महापौर
HNS24 NEWS December 6, 2023 0 COMMENTSरायपुर : महापौर ढेबर से इस्तीफा देने की मांग की थी. जिस पर महापौर ढेबर का बयान सामने आया है. ढेबर ने कहा, नतीजे जैसे चाहते थे, वैसे नतीजे नहीं आए. इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता. हम एक साल और रन करेंगे. कुछ नियम और कानून और कुछ संविधान है. हर आदमी साथ में है. कुछ बीजेपी वाले भी हमारे साथ में हैं. उन्होंने कहा है कि, जब मतदान होगा तब हम आपका साथ देंगे: वहीं एजाज ढेबर ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, एक वरिष्ठ पार्षद का जाति प्रमाण पत्र पूरी तरह से फर्जी पाया गया है. जिस तरह के डॉक्यूमेंट पाए गए हैं, उसकी भी मैने जांच कराई है. चाहे अविश्वास प्रस्ताव लाते रहे, लेकिन उपचुनाव करवाऊंगा. एक बार पुख्ता हो जाए फिर खुलासा करूंगा. आगे ढेबर ने कहा, रायपुर के लिए पहले भी काम किया है और आगे भी करेंगे. 70 पार्षदों में एक भी निर्दलीय नहीं रहा. 31 बीजेपी के साथ और कांग्रेस के पास 39 हैं. कोई निर्दलीय नहीं रहा है. अजीत कुकरेजा को निष्कासित कर दिया गया है. हर बूथ के आधार पर नेताओं से कार्यकर्ताओं के साथ बात की जाए।