रायपुर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 , यह चौथा मैच था रायपुर में।भारत के 174 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बनाए 154 रन.भारत ने 20 रन से जीता मैच.5 मैचों की श्रृंखला भारत के नाम, 3-1 की अजेय बढ़त के साथ श्रृंखला में भारत आगे.छत्तीसगढ़ में इतिहास रचा भारतीय क्रिकेटरों ने.
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, दीपक चाहर, मुकेश कुमार और आवेश खान.
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैक्डरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशस, जेसन बेहरनडर्फ और तनवीर सांघा.
जोश फिलिप और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने पहले ओवर से 7 रन लेने के बाद मुकेश कुमार के पहले ओवर में 11 रन लिए. इन दोनों ने दीपक चाहर के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में 22 रन बनाए. इसके बाद 3 ओवर में कंगारू टीम का स्कोर बिना नुकसान के 40 रन था. चौथा ओवर में उतरे रवि बिश्नोई ने अपनी पहली ही बॉल पर जोश फिलिप्स का विकेट ले लिया. अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने ट्रैविस हेड को मुकेश कुमार के हाथों कैच कराया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 52/2 रहा.रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का टारगेट दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोए और 154 रन ही बना पाए. चौथी सीरीज जीतने में अक्षर पटेल और रिंकू सिंह हीरो रहे. जिसमें रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 3 अहम विकेट लिए.रायपुर में चौथा टी-20 जीतने के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़ बना ली. अब पांचवां और आखिरी टी-20 तीन दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा, इसे जीतने पर भी कंगारू टीम सीरीज नहीं जीत सकेगी.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल