छत्तीसगढ़ : रायपुर 25 मई 2019 लोकसभा परिणाम आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर प्रतिवाद करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर कटाक्ष किया, रमन सिंह आईना संभाल कर रखे आगे मोदी-भाजपा को जरूरत पड़ेगी। छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता ने 60 दिन की सरकार की उपलब्धियों को सराहा है और विश्वास जताया है। लेकिन 2014 से जनता से वादा कर वादा को पूरा करने के लिए निरंतर समय का रोना रो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के चुनाव के मंचों में भी समय की मांग करते रहे हैं, और जनता को भरमाने में कामयाब हो गये। जनता ने दुबारा मौका दिया और चेतावनी भी दिया है कि मोदी पिछले कार्यकाल की गलतियाँ दोहराये नहीं बल्कि सुधारे। हिटलर की तरह नही बल्कि एक लोक सेवक की तरह रवैया रखे। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी के शपथ ग्रहण के 3 महीने बाद उसी आईने की जरूरत रमन सिंह को पड़ेगी, जब जनता छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल की 60 दिन की कामों की तुलना मोदी की नई सरकार के 60 दिन के कामों की करेगी, और जनता खुद को ठगा सा महसूस करेगी। तब दर्पण के सामने खड़े होकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपना चेहरा देखेंगे और आत्मग्लानि से पानी-पानी हो जाएंगे। मोदी-भाजपा की तो आदत है कि चुनावी वादों को चुनावी जुमला ठहराने की, लेकिन जनता ने जो जनादेश दिया है उसका इस बार अपमान न करे। आरएसएस ने मोदी-भाजपा के लिए जनता को पाकिस्तान और आतंकवाद का भय दिखाया, भारत को असुरक्षित बताया। राष्ट्रवाद के नाम से जनता से वोट बटोरने वाले मोदी और भाजपा जनता के विश्वास को बनाए रखें। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुये 44 जवान की शहादत का बदला लेना अभी बाकी है। पठानकोट और उरी की घटनाएं भी पाक आतंकवाद की गवाही दे रही है। जनता ने जो विश्वास किया है, मोदी और भाजपा शपथ ग्रहण के बाद पहला काम आतंकवाद पर हमला करें। देश की जनता बेरोजगारी, लाचारी, मजबूरी किनारे कर राष्ट्रवादी होने का प्रमाण दिया है। विश्वास भाजपा पर जताया है उस विश्वास को बचाए रखें और जब भाजपा के मन में अभिमान, घमंड और तानाशाह की आत्मा प्रवेश करने की कोशिश करें तब रमन भाजपा आईने के सामने खड़े होकर आत्ममंथन करें।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म