November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म चुका है, अब  इंतजार है इसके नतीजे 3 दिसंबर  का , इस दिन कोन जीत रहा है। रिजल्ट आने से पहले ही  मुख्यमंत्री को लेकर सियासत शुरू हो गई है छत्तीसगढ़ में । किसकी  जीत किसकी हार अभी तय नहीं, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के बीच कांटे का टक्कर है। जनता जनार्दन का आशिर्वाद किसे मिलेगा यह जनता ने  तय कर दिया है , रिजल्ट अभी कैद है, 3 दिसंबर को सबको पता चल जाएगा। जय वीरू की जोड़ी के बीच हाई कमान है। बलोदा बजार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार प्रसार मे आए थे तो उन्होंने कहा था मंच से की कांग्रेस की सरकार बनी तो भूपेश बघेल बनेंगे मुख्यमंत्री।

अब रिजल्ट से पहले  ढाई ढाई साल मुद्दा एक बार फिर गरमाते नजर आ रही है। दरअसल, प्रदेश के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान देकर सियासी खलबली मचा दी है।  टी एस सिंहदेव ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव अंतिम चुनाव था और वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनके समर्थक व चाहने वाले लोग ये चाहते हैं कि वो सीएम बनें।

चर्चा में यह भी कहा कि सीएम का फैसला हाईकमान तय करेगा। मगर अब वो अपने निर्णय से ये कह रहे हैं कि अब वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। इतना ही नहीं टी एस सिंहदेव ने ये भी कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन वो करते रहेंगे। मगर चुनाव नहीं लड़ेंगे।

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि  प्रदेश सरकार ने बेहतर काम किया है ऐसे में 75 पार की बात तो नहीं करते, लेकिन  दो तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार जरूर बनाएगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT