- भाजपा की सरकार बनते ही पूरे होंगे वादे:अरुण साव
- भाजपा सरकार बनते ही दिसंबर महीने में छत्तीसगढ़ में फिर दिवाली होगी:अरुण साव
- दिसंबर के महीने में भाजपा जनता को देगी कई सौगाते
रायपुर: अरुण साव ने कहा 18 लाख आवास,हर विवाहित महिला को 1 हजार ,500रु में सिलेंडर ,किसानों को प्रति एकड़ 65100 एक मुश्त ,10 लाख तक का इलाज दिसंबर से मिलने लगेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि दिसंबर का महीना छत्तीसगढ़ वासियों के लिए कई सौगातें लेकर आ रहा है। भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा दिसंबर महीने में
3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनते हैं पहले कैबिनेट में 18 लाख आवास के लिए हम राशि जारी करेंगे और गरीब को आशियाना देना सुनिश्चित करेंगे।
दूसरा काम करेंगे छत्तीसगढ़ के युवाओं को न्याय देंगे । पीएससी परीक्षा में छत्तीसगढ़ के युवाओं का हक मारते हुए इस कांग्रेस ने अपने चहतों को उपकृत किया है इन घोटाले की तुरंत जांच कर दोषियों को सजा देंगे।
25 दिसंबर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन, सुशासन दिवस के अवसर पर किसानों को 2 साल का बोनस देंगे।
छत्तीसगढ़ के धान बेचने वाले प्रत्येक किसान को 65100 रु प्रति एकड़ एक मुश्त सीधा किसानों के खाते में डालेंगे।
छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रति माह देने का संकल्प पूरा करेंगे।
छत्तीसगढ़ की महिलाओं को ₹500 में सिलेंडर मिलने लगेगा।
युवाओं को 2.5 लाख नौकरियां देने प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
नियमतीकरण एवं कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के निपटारे लिए कमेटी का गठन कर दिया जाएगा।
दिसंबर महीने में ही जनता को 10 लाख का मुफ्त इलाज मिलने लग जाएगा और 2024 नए वर्ष में नई उमंग के साथ छत्तीसगढ़ वासी हमारे हृदय के मान बिंदु प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे । छत्तीसगढ़ के नागरिकों को भाजपा, रामलला दर्शन यात्रा पर ले जाएगी।