छठ महापर्व आयोजन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा :
HNS24 NEWS November 15, 2023 0 COMMENTSरायपुर : नवम्बर 15, 2023: छठ पूजा महापर्व में महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है,जिसके लिए आयोजकों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है, 50 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। विश्व प्रसिद्ध युवा संगीतकार और गीतकार वेंकटेश अग्रवाल का भोजपुरी छठ गीत- “छठी मायी” आधारित वीडियो एल्बम छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट, रायपुर के बैनर तले आज दिनांक नवंबर 15 बुधवार को VIP चौक स्थित बेबीलोन टावर में किया गया। छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट, रायपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं समिति के अन्य सदस्यों ने रायपुर के रहनेवाले युवा संगीतकार एवं गीतकार वेंकटेश अग्रवाल के छठ गीत के वीडियो एल्बम का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर, पत्रकारों को सम्बोधित करते हुवे छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट, रायपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रायपुर के युवा वेंकटेश अग्रवाल ने भोजपुरी छठ गीत- “छठी मायी” का वीडियो एल्बम पुरे उत्तर भारतीय समाज एवं छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। संगीतकार और गीतकार वेंकटेश अग्रवाल ने दुनिया के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक और गीतकार के रूप में पहचान बनाकर इतिहास रच दिया है।
संगीतकार और गीतकार वेंकटेश अग्रवाल बैंड के द्वारा छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट, रायपुर के बैनर तले महादेव घाट पर नवम्बर 19 को छठ पूजा के अवसर पर एक लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया जायेगा।
महज 17 साल के वेंकटेश को यह प्रतिष्ठित सम्मान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस द्वारा प्रदान किया गया. जिसने संगीत उद्योग में उनके काम को मान्यता दी। वेंकटेश ने 2023 में अपनी एक और उपलब्धि जोड़ ली जब इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने विश्व के सबसे काम उम्र के संगीतकार और गीतकार के अवार्ड से नवाजा गया । संगीतकार और गीतकार वेंकटेश अग्रवाल ने संगीत के क्षेत्र में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। वेंकटेश की यह उपलब्धि पुरे छत्तीसगढ़, भारत एवं पूरे उत्तर भारतीय समाज के लिए गौरव की बात है ।।
वेंकटेश अग्रवाल अभी वर्तमान में कक्षा 12वी का छात्र है। अनुराधा पोडवाल, अभिजीत भट्टाचार्य, अमित मिश्रा, अल्ताफ सैय्यद जैसे प्रसिद्ध गायकों ने वेंकटेश अग्रवाल के म्यूजिक कम्पोजीशन के गानों को गया है। इसके वीडियो एल्बम जल्दी यूट्यूब पर रिलीज़ किया जायेगा। वेंकटेश हिंदी और छत्तीसगढ़ी में भी गाना गाते और म्यूजिक कंपोज़ करते है।
वेंकटेश अग्रवाल ने बताया कि उसके इस सफलता के पीछे उसके चाचा आशीष अग्रवाल का बड़ा योगदान है। वेंकटेश अग्रवाल के अभी यूट्यूब पर पांच गाने रिलीज़ हो चूका है जो हिंदी, छत्तीसगढ़ी एवं भोजपुरी गाने है।
समिति के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, रामकुमार सिंह राजावत, कन्हैया सिंह, शशि सिंह, ब्रजेश सि सत्यप्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल