November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर  : राजधानी रायपुर के महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 43 बुरानी बस्ती क्षेत्र में नहीं हो पाया पानी की समस्या का समाधान,पिछले सालों से इस वार्ड बनी रहती है पानी की समस्या, वार्डवासी पुराने पानी पीने को मजबूर हैं,आज यह स्थिति आ गई कि खुद पार्षद अपने की सरकार के खिलाफ बैठ गए धरने पर।

राजधानी रायपुर के महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद जितेंद्र अग्रवाल पानी की समस्या को लेकर पुरानी बस्ती लिली चौक पार्षद कार्यलय के सामने धरने पर बैठ गए हैं ,साथ में नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे भी उपस्थित हैं, वार्ड वासी भी सदन में धरने पर बैठे हैं,क्षेत्रवासियों का कहना है कि दो-तीन दिन से लगातार पानी बंद है और पानी की समस्या यहां पर लगातार बनी रहती है, पुराने पानी पीने को मजबूर है क्षेत्रवासी , उनका कहना है कि पुराने पानी पीकर तबीयत भी खराब होती है।

पार्षद जितेंद्र अग्रवाल ने नगर निगम  के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बात नहीं मानते अधिकारी,अगर नगर निगम पानी की समस्या lका निराकरण नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी का बयान कहा सरकार भी कांग्रेस की है महापौर भी कांग्रेस के हैं उसके बाद भी कांग्रेसी पार्षद ही धरने पर बैठे हैं तो इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के खुद के लोग जनप्रतिनिधि कांग्रेस के कामों से खुश नहीं है और ऐसा है तो कांग्रेस के इस मुंह से वोट मांगने जा रही है कांग्रेस को यह स्वीकार करना चाहिए और माफी मांगना चाहिए जनता के अपेक्षाओं पर खड़े नहीं उतर पाई।

हम बता दे की पार्षद जितेंद्र अग्रवाल कांग्रेस के पार्षद हैं और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, रायपुर में कांग्रेस की ही महापौर है, नगर निगम सभा पति भी कांग्रेस की बावजूद पानी की समस्या बनी हुई है

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT