हर घर होगा रोशन : मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत मंत्री भगत की मांग पर सीतापुर के इन गांवों के लिए मिली 68.12 लाख रुपये राशि
HNS24 NEWS October 8, 2023 0 COMMENTSअम्बिकापुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युत सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए मुख्यमंत्री मजरा-टोला ग्रामीण विद्युतीकरण योजनान्तर्गत सकारात्मक पहल किया जा रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2023-24 हेतु मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना में स्वीकृत हुए कार्यों का विवरण मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखंड विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के अंतर्गत ग्राम नानदमाली के मजराटोला खरटिया, रापापारा, गंगझोर एवं बकरलोटा के विद्युतीकरण हेतु रु. 68.12 लाख राशि का अनुमोदन प्राप्त हुआ जिसकी तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
उक्त ग्राम के मजराटोला के विद्युतीकरण हेतु 9.40 कि.मी. 11 के व्ही. लाईन, 5.25 कि.मी. निम्नदाब लाईन, 04 नग वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किये जायेंगे जिससे ग्राम के पारा / टोलों के 54 नग अविद्युतीकृत आवासीय घरों को विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया जायेगा।