राजनांदगांव : आज दिनांक 07.10.2023 को प्रार्थी संजय सरोदे पिता स्व0 चंदन सरोदे उम्र 43 वर्ष साकिन जनता कालोनी वार्ड नं. 31 गणेश मंदिर के पास राजनांदगांव का थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिद्वी विनायक गणेश मंदिर जनता कालोनी वार्ड नं. 31 राजनांदगांव में दिनांक 03.10.2023 के रात्रि 22ः00 बजे से दिनांक 04.10.2023 के 06ः00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर मंदिर का चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर मंदिर में रखे दान पेटी के ताला तोड़कर दानपेटी में रखे नगदी रकम लगभग 05 से 06 हजार रूपये को चोंरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 782/23 धारा 457, 380 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया तथा तत्काल टीम गठित कर टाउन में रवाना किया गया, शहर में लगे सी0सी0टी0व्ही कैमरे के फुटेज को खंगाला गया, सी0सी0टी0व्ही0 फुटेज में मिले क्लु एवं मुखबीर से प्राप्त सूचना एवं संदेह के आधार पर आदतन अपराधी गोविंदा ठाकुर पिता जोहर ठाकुर जाति गोंड़ उम्र 23 वर्ष साकिन जैतखाम चौक लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकर किया, जिसके कब्जे से चांेरी किये रकम 2985 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का पेचकस जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल दाखिल किया गया।
आरोपी आदतन अपराधी है, इसके खिलाफ पूर्व में थाना कोतवाली में अप0क्र0 05/19 धारा 457, 380 भादवि0, अप0क्र0 341/20 धारा 457, 380 भादवि0, अप0क्र0 63/21 धारा 457, 380 भादवि0 कायम कर चालान न्यायालय पेश किया गया है तथा धारा 151/107, 116 (3) जा0फौ0, 110 जा0फौ0 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। फिर भी लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक संजय बरेठ, प्र0आर0 जी0 सिरिल, आरक्षक रंजीत चैरसिया, रूपेन्द्र वर्मा, प्रदीप जायसवाल, रामखिलावन सिन्हा एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल