थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव द्वारा असमाजिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्यवाही
HNS24 NEWS September 27, 2023 0 COMMENTSराजनांदगांव : थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव द्वारा असमाजिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्यवाही, एक आरोपी के कब्जे से धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत 4 बोतल अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब मात्रा 3 लीटर कीमती 1600 रूपये व 13 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 2.340 कीमती 1040 रूपये कुल जुमला 2640 रूपये जप्त।
राजनादगांव कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैध शराब ब्रिकी करने वाले लोगों एवं असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 26.09.2023 की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर शनि मंदिर के पास कामठी लाईन राजनांदगांव आम स्थान पर आरोपी उमेश पटेल उर्फ गोलू पिता स्व0 रामप्रसाद उम्र 38 साल साकिन गौरीनगर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 4 बोतल अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब मात्रा 3 लीटर कीमती 1600 रूपये व 13 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 2.340 कीमती 1040 रूपये कुल जुमला 2640 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट के तहत सबूत पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 755/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आज दिनांक 27.09.23 को राजनांदगांव शहर के चौक चौराहे में पुलिस की उपस्थिति में हुडदंग करने वाले व शांति व्यवस्था को भंग करने वाले असमाजिक तत्वों अनावेदक 1. रोहन पाण्डया पिता स्व0 सुजित पाण्डया उम्र 22 साल साकिन प्रभात नगर लालबाग थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 2. आकाश सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 22 साल साकिन लखोली बैगापरा थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 3. कार्तिक बघेल पिता विनोद बघेल उम्र 19 साल साकिन महरापारा लालबाग प्रभातनगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0)को धारा 151 जा0फौ0 के तहत तत्काल गिरफ्तार कर धारा 107,116(3) जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर श्रीमान् एस डी एम महोदय राजनांदगांव के न्यायालय पेश किया गया। आगे भी शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 उदय सिंह चंदेल, अनिल यादव, प्र0आर0 हरण लाल जगनीत, कुमार मंगलम,तथा सायबर सेल राजनांदगांव के सउनि संतोष सिंह प्र0आर0 अनित शुक्ला एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय