अवैध शराब बिक्री हेतू परिवहन करने वाले आरोपी के कब्जे से 100 पौवा देशी मदिरा मशाला जप्त
HNS24 NEWS September 18, 2023 0 COMMENTSरायपुर : कल दिनांक 17/09/2023 को थाना तिल्दानेवरा पुलिस स्टाफ अभियान कार्यवाही पर रवाना हुआ जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति स्कूटी पर भारी मात्रा में शराब ले जा रहा है, सूचना तस्दीक पर ग्राम सिनोधा की ओर रवाना हुआ सुभाष चौक के पास एक व्यक्ति स्कूटी क्रमांक CG04 KC1162 में कपड़ा के थैला में कुछ सामान रखा हुआ आते मिला जो पुलिस को देखकर घबराने लगा जिसे सुभाष चौक नेवरा के पास पकड़ा गया। पकडे़ गये स्कूटी चालक का नाम पता पूछने पर अपना *नाम प्रकाश सिरमौर* पिता चन्द्रभूषण सिरमौर उम्र 24 साल सा0 वार्ड क्रमांक 03 तुलसी मानपुर थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर का रहने वाला बताया जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया एवं स्कूटी में रखे थैला में 100 पौव्वा देशी मशाला शराब होना बताया जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। प्रकाश सिरमौर को अवैध रूप से शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने धारा 91 जा०फौ0 का नोटिस दिया जो उक्त शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना बताते हुये लिखित में दिया। आरोपी प्रकाश सिरमौर से एक नीले रंग की कपडा का थैला जिसमें *प्रिमियम राजश्री पान मसाला लिखा है ,के अंदर रखा हुआ 100 पौवा देशी मदिरा मसाला प्रत्येक पौव्वा में 180-180ML शराब भरी हुई कुल मात्रा 18.000 लिटर कीमती 11000/ रुपये एवं वाहन स्कूटी प्लेजर क्रमांक CG04 KC1162 पुरानी इस्तेमाली कीमती 10000/रू कुल जुमला कीमती 21000/रु को समक्ष गवाहन जप्त किया गया जप्त शराब में से 04 पौव्वा शराब को परीक्षण हेतु निकाल कर पृथक-पृथक शील बंद कर शीलबंद पंचनामा तैयार कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी प्रकाश सिरमौर के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी