November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बस्तर के नारायणपुर जिला में धरनारत ग्रामीणों के संबध में कहा कि अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण धरनारत हैं। उनकी मांगों के संबंध में सरकार के स्तर पर अब तक कोई भी चर्चा नहीं की गई है। कौशिक ने कहा कि इस पूरे मसले पर संवेदनशीलता के साथ प्रशासन को ग्रामीणों से चर्चा करनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि बड़ी संख्या में ग्रामीण कई दिनों से धरनारत हैं। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है जिनकी चिंता की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि आख़िरकार इस तरह की परिस्थितियां किस कारण बन गयी, इस पर भी प्रदेश की सरकार को चिंता करनी चाहिये। इसके साथ ही समय रहते इस दिशा में ज़रूरी कदम उठाए जाने चाहिए, साथ ही महिलाओं व बच्चों की भी चिंता करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। यदि बातें लोकतांत्रिक हों, उस पर ज़रूर विचार करके सही दिशा में फैसला लिया जाना चाहिये। कौशिक ने कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये। साथ ही धरनारत ग्रामीणों से चर्चा कर धरना को समाप्त करवाया जाना चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT