Rajasthan Road Accident) राजस्थान में भीषण सड़क हादसा :11 की मौत, 20 घायल
HNS24 NEWS September 13, 2023 0 COMMENTSRajasthan : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा (Rajasthan Road Accident) ,ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 11 यात्रियों की मौत, 20 घायल, सभी यात्री दर्शन करने जा रहे थे।बु आज बुधवार तड़के सुबह करीब 5:30 बजे राजस्थान के भरतपुर में खड़ी बस में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यहां एक ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए भरतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। इस बस में करीब 60 यात्री सवार थे। यह दुर्घटना जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में हुई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के मुताबिक यात्रियों से भरी बस गुजरात से मथुरा की तरफ जा रही थी। जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर हन्तरा पुल पर बस खराब हो गई। ड्राइवर ने बस को खड़ा किया और ठीक करने की कोशिश करने लगा। तभी पीछे से आए ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि किस वाहन ने टक्कर मारी। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। होश में आने पर उनसे पूछताछ की जाएगी। मरने वालों में 6 महिला और 5 पुरुष शामिल है। सभी मृतक भावनगर (गुजरात) निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद सड़क पर कई शव बिखर गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने। घायल सभी यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया। करीब 20 गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों के परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दी गई है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म