November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : दिनांक 04 सितंबर 2023/ केरल के सबसे बड़े शहर के रुप में जाना जाने वाले कोचिन शहर में 50 हजार से अधिक क्षमता वाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, केरल हाईकोर्ट के पास अरब सागर के किनारे मैरिन ड्रॉईव विकसित करने के बाद ग्रेटर कोचिन डेव्हल्पमेंट अथॉरिटी (जीसीडीए) अब अपने नागरिकों के जनस्वास्थ्य की चिंता करते हुए विशेषज्ञों की सहायता से स्पोर्ट्स का मॉस्टर प्लान तैयार कर रहा है। साथ ही वे अपने नागरिकों की खुशहाली जानने के लिए हैप्पीनेस इंडेक्स पर भी कार्य कर रहे है जिसकी रिपोर्ट कुछ समय बाद प्रस्तुत होगी। जीसीडीए के अध्यक्ष श्री के. चन्द्रन पिल्लई ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के एक अध्ययन दल को उक्त बातें बताई। अध्ययन दल में उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल गया हुआ है जिसमें संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता राय, श्री हिरेन्द्र देवांगन, श्री मुकेश साहू और श्रीमती चन्द्रवती साहू शामिल है।
ग्रेटर कोचिन डेव्हल्पमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष श्री पिल्लई ने बताया कि प्राधिकरण व्दारा आर्ट गैलरी, महिलाओं के लिए जिमनेशियम तैयार करने और केरल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक फिल्म स्टूडियों का निर्माण करने की योजना पर काम किया जा रहा है। श्री पिल्लई ने आगे बताया कि कोचिन डेव्हलेपमेंन्ट अथॉरिटी मैरिन ड्रॉईव के सागर क्षेत्र में हैदराबाद के हुसैन सागर की झील की तरह एक बड़ी मूर्ति लगने पर भी विचार कर रहा है। उन्होनें आरडीए के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि कोचिन शहर शिक्षा और स्वास्थ्य के रुप में एक इंजन की तरह काम कर रहा है।
ग्रेटर कोचिन डेव्हलेपमेंन्ट अथॉरिटी के अध्य़क्ष का कहा कि हमे राज्य सरकार प्रोजेक्ट का आधार पर हर साल दो करोड़ रुपए का अनुदान देती है। संस्था स्वयं का राजस्व अर्जित करती है। उन्होने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम से फुटबाल और क्रिकेट मैच के आयोजन से हमें हर साल एक करोड़ रुपए तथा स्टेडियम की दुकानों,कार्यालयों और प्रदर्शनी स्थल से लगभग 4 करोड़ रुपए की आय हो जाती है। इसी प्रकार हमें 5 करोड़ की आय मैरीन ड्रॉईव्ह क्षेत्र के पार्किंग क्षेत्र व मेला के लिए जगह किराये पर देने से लगभग 5 करोड़ की आय हो जाती है। उन्होने बताया कि प्राधिकरण ने पिछले वर्ष 29 करोड़ की आय की तथा 18 करोड़ रुपए खर्च किया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT