इंटर्न्स ने किए अपने अनुभव साझा, कहा दो महीनों का अनुभव रहा शानदार : सुब्रत साहू
HNS24 NEWS May 15, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर. 15 मई 2019. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत इंटर्न्स से संवाद किया। इस दौरान सभी इंटर्न्स ने सीईओ कार्यालय में अपने पिछले दो महीने के कार्यानुभव साझा किए। इंटर्न्स ने कहा कि यहां काम करना उनके लिए एक यादगार और शानदार अनुभव रहा। आदर्श आचार संहिता के विभिन्न पहलुओं के साथ ही उन्हें आम निर्वाचन की बारीकियों को जानने-समझने का मौका मिला। उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की अभिनव पहल से रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के 23 विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में इंटर्न्स के रूप में काम करने का मौका मिला था। लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के तहत प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहने के दौरान पिछले दो महीनों में इन इंटर्न्स ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी के लिए गठित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सक्रियता से काम किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने इंटर्न्स को संबोधित करते हुए मीडिया के अनेक पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मीडिया संस्थानों से आदर्श आचार संहिता के दौरान निष्पक्ष रिपोर्टिंग की अपेक्षा रहती है। निर्वाचन व्यय, पेड न्यूज और चुनाव प्रचार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में रखने के लिए आदर्श आचार संहिता की अवधि में इसकी सतत निगरानी की जरूरत रहती है। उन्होंने इंटर्न्स को आम निर्वाचन के लिए की जाने वाली व्यापक व्यवस्था, सुनियोजित कार्यप्रणाली और प्रबंधन के बारे में भी बताया।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अपने कार्यानुभव के बारे में इंटर्न्स ने कहा कि लगातार दो महीनों तक विभिन्न चैनलों, वेब और सोशल मीडिया की निगरानी से वे इनकी विषयवस्तु (Contents) के ट्रेंड्स से वाकिफ हुए हैं। चुनाव प्रचार के दिनों में इससे संबंधित खबरों के कवरेज और समाचार चैनलों में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी उनकी समझ बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यहां का अनुभव भविष्य में मीडियापर्सन के रूप में काम के दौरान उनके लिए खासा मददगार होगा। संवाद-कार्यक्रम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर विश्नोई, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शारदा अग्रवाल, मीडिया सेल के नोडल अधिकारी आलोक देव, मतदाता जागरूकता फोरम के नोडल अधिकारी प्रशांत पाण्डेय, सोशल मीडिया प्रभारी विकास शर्मा और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली भी मौजूद थे।