November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में पश्चिम बंगाल में कोलकाता यूनिवर्सिटी के पास हुए बर्बर लाठीचार्ज एवं हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना जनाधार खिसकते देख इस तरह बौखला गई हैं कि वह लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा हैं।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई विश्वास नहीं है और वे देश के हितों से खिलवाड़ करते हुए केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों की संरक्षक बनी हुई है। जब उन्हें महसूस हो गया कि पश्चिम बंगाल की जनता इस लोकसभा चुनाव में उन्हें खारिज कर रही है और आने वाले समय में पश्चिम बंगाल की सत्ता से भी उनका बाहर होना तय हो चुका है तो वह तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को अपने राज्य की पुलिस के संरक्षण में तांडव मचाने के लिए तैनात कर चुकी हैं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडे पोलिंग बूथों पर कब्जा कर रहे हैं और ममता की पुलिस उनके इशारों पर इस काम को अंजाम दिलवा रही है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह के हालात लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आए हैं, उससे स्पष्ट हो चुका है कि ममता बनर्जी भारत और भारतीय संविधान के साथ ही भारतीय लोकतंत्र के मूल्यों के प्रति कोई आस्था, निष्ठा अथवा विश्वास नहीं रखती। डॉक्टर सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में जिस तरह अराजक तत्वों के माध्यम से खलल पैदा करवा रही हैं, उससे साफ है कि वह सिर्फ गुंडाराज के बल पर राजनीति में स्थापित रहना चाहती हैं लेकिन जनता उन्हें हर हाल में उस स्थिति में पहुंचा देगी, जिसकी वह हकदार हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT