November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर /6नवंबर 2022/ आरंग कृषि उपज मंडी में आयोजित वृहद सहकारी किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया पहुंचे हुए थे। विशाल जन समूह को संबोधित करते हुवे मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार किसानों की खुशहाली के लिए कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के फायदे के लिए फैसले लिए हैं राजीव गांधी किसान न्याय योजना, किसानों के अल्पकालीन कर्ज माफी, किसानों के जलकर माफी जैसे अनेक जनहितैषी फैसला लिए है तथा भूपेश सरकार किसानों की समृद्ध के सभी कार्य करती रहेगी । इस अवसर उन्होंने कहा कि सम्मेलन में उपस्थित सभी आत्मीय जनों का अभिनंदन करता हॅूं, स्वागत करता हॅूं और वृहद सहकारी समितियों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हॅू । प्रत्येक सहकारी समिति से आये हुए सभी किसान भाई धान खरीदी की व्यवस्था को सुविधापूर्वक बनाने के लिए गठित निगरानी समिति के सम्माननीय सदस्यों का इस कार्यक्रम में अभिनंदन करता हॅू ।

डॉ डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है । गांव गरीब और किसान की खुशहाली के लिए काम करते रहना ही हमारी सरकार का ध्येय है । नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, छत्तीसगढ़ महतारी अन्नपूर्णा माता है, सभी किसान भाई छत्तीसगढ़ महतारी के दुलरवा बेटा हैं । यह छत्तीगसढ़ का सौभाग्य है कि हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं किसान है, इनकी सोच में किसानों का हित सर्वोपरी है। शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ किसानों को सुगमता पूर्वक नियमित रूप से कैसे प्रदान किया जा सकता है इन्होंने अपने इन चार वर्ष के शासन में बड़े सहजतापूर्वक कर के दिखाया है। सर्व प्रथम किसानों को ऋण के बोझ से मुक्त करने हेतु ऐतिहासिक निर्णय लिया गया । कर्ज माफी कर किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने में पहला कदम बढ़ाते हुए सरकार के शपथ लेने के 10 दिन के भीतर ऋण माफ किये ।

आगे उन्होंने कहा कि किसानों की जीवन रेखा धान है – धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के किसानों की जीवन रेखा धान ही है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में सरकार ने धान का मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल देकर किसानों के हित में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए किसानों को समृद्ध बनाया है। किसानों को उनके धान का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ कर करीब 4 वर्षों में 22 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान प्रदेश के 21 लाख से अधिक किसानों को करोना के विषम परिस्थितियों के बीच सहायता प्रदान किया है । गोधन न्याय योजना प्रारंभ कर पशु पालको एवं गोबर विक्रेतओं से 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदकर उन्हें हमेशा के लिए आय का साधन प्रदान किया है । प्रदेश में गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कराकर जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देकर छत्तीसगढ़ को जैविक खेती की ओर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है।
किसानों की सेवा के साथ ही सहकारी संस्थाओं को मजबूती- देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासन की विभिनन योजनाओं के माध्यम से सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है । उन्होंने सहकारिता से जुड़े सभी लोगों से कहा कि आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कि किसानों को फायदा पहुंचाने के कार्य करें जिससे कि किसान हितैषी योजनाओं से किसानों की सेवा के साथ ही सहकारी संस्थाओं को मजबूती मिले । उन्होंने कहा कि सहकारी समिति किसानों भाईयों की ही संस्था है । इसलिए धान की खरीदी बिक्री की सुविधा देने के लिए नयी सहकारी समितियों का गठन किया गया है जिससे किसान भाईयों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। समितियों में छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप शासन द्वारा समितियों में आपके बीच के किसानों को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इन्ही समितियों के द्वारा इस वर्ष धान खरीदी एवं राशि के भुगतान की सुविधा किसानों को सरलता पूर्वक मिले इसकी जिम्मेदारी हमारे नवनियुक्त अध्यक्षों की होगी। मुझे उम्मीद है सभी समिति के अध्यक्ष मिलकर धान खरीदी केन्द्रों में पारदर्शिता पूर्वक ज्यादा से ज्यादा सहयोग करते हुए अपने कर्तव्यों को निर्वहन करेंगे ।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.डहरिया ने बताया कि विगत चार वर्षों में आरंग क्षेत्र के करीब 49840 किसान भाईयों का कुल 74 लाख दस हजार पांच सौ 92 क्विंटल धान की खरीदी किया गया किसानों एक लाख 85 हजार दो सौ चौसठ करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शासन ने कृषकों का ऋण माफ कर बड़ी राहत प्रदान की है इसी कड़ी में आरंग विकासखण्ड में 26 हजार 558 किसानों का 8256 लाख रूपये का कर्जमाफ किया गया है।
कृषि सहकारी समिति के माध्यम से कृषकों को रासायनिक खाद, बीज, वर्मी कम्पोस्ट, खाद का वितरण किया जा रहा है। कर्ज माफी के पश्चात भी किसानों को उनके आवश्यकतानुसार कृषि ऋण का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है । कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री डॉ डहरिया का जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया । कार्यक्रम को अभनपुर विधायक धनेद्र साहू ने भी संबोधित किया साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि ने भी सभा सम्बोधित किया कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष  पंकज शर्मा, जनपद अध्यक्ष आरंग खिलेश देवांगन, नगरपालिका अध्यक्ष चन्द्रशेखर चन्द्राकार  कोमल साहू,  दिनेश ठाकुर, द्वारिका साहू, शारदा देवी वर्मा, दुर्गा राय, अनिता थांसिंग साहू, मखान कुर्रे, केशरी मोहन साहू, श्रवण चंद्राकर, भगवती धुरंधर, शिव साहू, डुमेंद्र साहू, नरसिंग साहू,भारती चंद्राकार, विकास टंडन, शरद गुप्ता, राममोहन लोधी, समीर गोरी, अब्दुल कादिर गोरी, सजल चंद्राकार, मंगलमूर्ति अग्रवाल,राजेश्वरी साहू सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहकारिता प्रतिनिधि सहकारी बैंकों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT