रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने ब्लॉक अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दाखिल किया अपना आवेदन
HNS24 NEWS August 22, 2023 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने आज रायपुर जिले की दक्षिण विधानसभा सीट पर आज जिला कांग्रेस कमेटी में चार ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन दाखिल किया आकाश शर्मा आज अपनी सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जिला कांग्रेस भवन पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्षों के समक्ष आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना आवेदन दाखिल किया ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास,नवीन चंद्राकर,प्रशांत ठेंगड़ी,दीपा बग्गा के समक्ष अपना आवेदन पेश किया आकाश शर्मा एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस भवन में जमकर नारेबाजी की गई साथ ही आकाश शर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ “जो विधायक निकम्मा है वह विधायक बदलना है” जैसे नारे लग जाए।।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा मैं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष दीपक दीपक बैज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल से धन्यवाद देता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसी प्रक्रिया निकली है की कोई भी विधानसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक कार्यकर्ता अपने ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन दे सकता है उसी के तहत आज मैंने रायपुर जिले की दक्षिण विधानसभा सीट से विधानसभा के अंतर्गत चारों ब्लॉक अध्यक्षों को अपना आवेदन दिया और चुनाव लड़ने की दावेदारी की लगातार दक्षिण विधानसभा में 35 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है इस बार सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को जीतने का कार्य करेगी हम सब जनता के बीच में कांग्रेस सरकार के कार्य माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जनकल्याणी योजनाएं को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और पार्टी को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे यदि पार्टी मुझे मौका देती है इस बार पार्टी को इस विधानसभा में विजय दिलाने का कार्य हम सब मिलकर करेंगे यदि टिकट नहीं मिलती तो आम कार्यकर्ताओं की तरह हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को जिताने का कार्य करेंगे और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार लाएंगे।।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल