November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

जशपुर : जशपुर जिले के बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि 13 सितंबर को  प्रार्थी संतोष यादव ग्राम उदारी थाना लुंड्रा सरगुजा का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र गड्डे के डूबकर मृत्यु हो गया था ।उसके कुछ दिन बाद सुरेन्द्र गिरी , संतोष गोस्वामी निवासी पत्ता केला बगीचा के प्रार्थी के घर गए और बोले कि तुम्हारा बच्चा मरा है कुछ दिन में तुम लोग भी मरोगे तुम्हारा परिवार भी मरेगा गुनी मती करना पड़ेगा बकरा बली देना पड़ेगा और 60 हजार रूपए पूजा पाठ के लिए लगेगा बोले जिससे प्रार्थी डर गया और खुड़िया रानी के पास प्रार्थी एक बकरा, 2 लोटा, और 60 हजार रूपए लेकर संतोष गोस्वामी, सुरेन्द्र गिरी के पास पहुंचे जहां पर दोनों आरोपी के द्वारा लेट हो जाने का बहाना कर पूजा ओर बली दूसरे दिन करना बताए 2 दिन बाद पुनः 40 हजार की मांग प्रार्थी से करने पर प्रार्थी ओर उसके परिवार को ठगी का एहसास हुआ और पैसा वापस करने दोनों आरोपी से कहा गया जो दोनों भागने छुपाने लगे जिससे प्रार्थी थाना बगीचा में अपराध क्र0 121/20धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रार्थी के रिपोर्ट से बाबा बनकर जान जाने का भय दिखाकर ठगी करने वाले सुरेन्द्र गिरी और संतोष गोस्वामी निवासी पत्ता केला थाना बगीचा को बगीचा पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रौनी रोड से भागते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाना लाए जहा पूछ ताछ पर 02 कांस का लोटा 2 किलो और डेढ़ किलो का बरामद किए , एवम ठगी किए रुपए में 20 हजार रुपए बरामद हुआ एवम बकरा को मार के खा देना बोले प्रकरण में एक आरोपी डोला फरार है जो शेष रकम उसके पास होना बताए। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध पाए जाने से धारा 420, 508, 34 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया गया ।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ( भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उनैजा खातून , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, एएसआई अलांगो दास, हेमंत यादव, गजानन गुप्ता , राजकुमार मनहर, प्रवीण खलखो की प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की अहम भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ने लोगो से अपील की है कि गुनी मती भूत प्रेत का भय दिखाकर ठगी करने वालो से सावधान रहे भूत प्रेत गुनी मती से किसी की मृत्यु होना संभव नहीं है। यदि ऐसा कोई करता है या करने की सूचना मिलता है तो तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT