छत्तीसगढ़ : रायपुर भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने बस्तर में दो किसानों को कर्ज ना पटाने के कारण जेल जाने पर कहा कि कांग्रेस सरकार की कर्जमाफी योजना की कलई इस घटना से खुल गई है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में बड़े जोर-शोर से कर्जमाफी की बात हर जनसभा में कर रहे हैं जो खोखला साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ में जितने भी राष्ट्रीयकृत बैंक हैं, जिनमें 10 लाख से अधिक किसानों ने कृषि ऋण लिए हैं वे अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। स्थिति अभी यह है कि न तो उनके कृषि ऋण माफ हुए हैं और न ही उन्हें आने वाली फसलों के लिए ऋण की व्यवस्था कैसे होगी इस पर उन्हें कोई जवाब नही मिल पा रहा है। दूसरी तरफ ऋण माफी का ढिंढोरा पीटने वाली भूपेश सरकार के क्रूर प्रशासक गरीब वनवासी किसानों को ऋण नहीं पटाने के कारण सलाखों के पीछे भेजने से नहीं चुक रहे हैं। संदीप शर्मा ने कहा कि अपने पूर्व कार्यकाल मं 15 प्रतिशत ब्याज और 3 प्रतिशत अतिरिक्त दंड ब्याज मिलाकर 18 प्रतिशत तक ब्याज वसूलने वाली सरकार अनेक बार समय पर ऋण नही पटाने के कारण किसानों के बैल, फसल, खेत कुर्क करने वाली और लेवी के माध्यम से जबरदस्ती किसानों की कोठी से धान निकालने वाली पार्टी के मुखिया श्री राहुल गांधी द्वारा आत्ममुग्ध बयान न केवल हास्यास्पद है बल्कि निंदनीय है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय