छत्तीसगढ़ : रायपुर 10 मई 2019 मोदी सरकार के 60 महीने की विफलता को छुपाने राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर भाजपा के लिये वोट मांग रहे आरएसएस पर कांग्रेस ने हमला बोला छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आरएसएस की भूमिका अब मात्र पैसा लेकर मोदी भाजपा के लिये वोट बटोरना है। चुनाव मैनेजमेंट एजेंसी और आरएसएस में कोई अंतर नही है। आरएसएस स्वयं को आम जनता के बीच खुद को निष्पक्ष और स्वतंत्र गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी विचारधारा वाले और देश की संस्कृति का ध्वजवाहक घोषित करती है लेकिन वास्त्व में सत्ता में हिस्सेदारी के लिये आरएसएस भाजपा के बूथ एजेंट की तरह काम करती है। आरएसएस के मन में बैठे छल कपट दुर्भावना को देश की जनता पहचान चुकी है। आरएसएस राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर प्रत्यक्ष रूप से 60 महीने की विफल मोदी सरकार की किसान विरोधी युवा विरोधी महिला विरोधी नीतियों का समर्थन करती रही है और राष्ट्र के नीति के विपरीत सर्व समाज के सोच को दरकिनार कर मोदी के पाकिस्तान यात्रा को भी जायज ठहरा रही थी। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि चुनाव के दौरान आरएसएस की भूमिका भाजपा के लिए चुनाव मैनेजमेंट कंपनी की तरह होती है जिसका मुख्य उद्देश्य जनता के बीच भ्रम फैलाकर मात्र वोट बटोर ना होता है इसके लिए बकायदा आरएसएस अपने एजेंटों को घर घर भेजती है और उसके बदले मोटी रकम वसूलती है। जो काम चुनावी मैनेजमेंट एजेंसी का है वही काम आरएसएस भाजपा मोदी के लिए कर रही है चुनाव संपन्न होने के बाद जिस प्रकार से चुनाव मैनेजमेंट एजेंसी की जिम्मेदारी खत्म हो जाती है वैसे ही आरएसएस भी जनता के बीच से गायब हो जाती है। और देश की जनता एक बार फिर गुमराह और ठगी महसूस करेगी। जनता आरएसएस के धोखेबाजी से बचे राष्ट्रहित में कांग्रेस को चुने और 60 महीने की मोदी सरकार को सबक सिखाये।