November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे पर उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने भाजपा पर निशाना साधा.कहा – कांग्रेस में बूथों की स्थिति संतोषजनक है. कई बूथों में तैयारी भी जारी है. भाजपा नेता सरकारी मंचो का दुरुपयोग करके चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.. जो अनैतिक है, अनुचित है.भाजपा नेताओं के दौरें को लेकर कहा – साढ़े 4 साल जो लोग नहीं दिखे भाजपा के लोग अब जनता के बीच आ रहे . अपना विश्वास लोगों में जताना चाहेंगे. लेकिन इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.

महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में नेताओं के दल बदल के बाद छत्तीसगढ़ को लेकर सिंहदेव ने कहा – छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सामूहिक रूप से या विधायकों और मंत्रियों में दल बदल की कोई स्थिति नहीं. व्यक्तिगत तौर पर कोई बदलता है तो मैं नहीं कह सकता.

पीएम मोदी को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा  भाजपा के मन की बात और बाकी बातें हम रोज सुनते हैं. लेकिन कुछ और कहना बाकी होगा तो वे आकर कहेंगे. अच्छा है लोगों को सभा के लिए घर घर जाके बुलवाया जा रहा है.

टी एस सिंहदेव ने बताया की 6 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा होगी.

स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर सिंहदेव ने कहा – पंचायत कर्मी के अनुकंपा नियुक्ति और नियमित करण की मांग को लेकर लंबे समय वे संपर्क में हैं. लेकिन नियमों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने के कारण उनकी मांग पूरी नहीं हो पा रही है.

Ucc को लेकर सिंहदेव ने कहा – कपिल सिब्बल ने गोलवलकर के सदन में दिए गए बयान को पढ़ रहे थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि यह कानून नहीं आना चाहिए, देश में बड़ी भिन्नता है और उस भिन्नता में सौहाद्र कायम करने की ओर हमे काम करना चाहिए… सिंहदेव ने कहा कि सबको साथ लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए.मुस्लिम समाज के नाम से ucc के जरिए ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. वोट बांटने की कोशिश की जा रही है। लेकिन केरल में जागरूक मतदाता केरल लेटर्स, हनुमान जी, हिजाब, मुस्लिम रिजर्वेशन को खत्म करने की बात भी हुई लेकिन वहां की जनता ने स्पष्ट मत दिया.

*जीएस्टी की बैठक को लेकर कहा – हम सभी GST की विभागीय समीक्षा बैठक ले रहे हैं. लागू होने के 6 साल बाद हमने क्या किया है. अधिवक्ताओं के साथ बैठक हो रही है… व्यवसाइयो, CA से भी बात की जाएगी…

शरद पवार को लेकर सिंहदेव ने कहा – देश में सभी खुदसे अपने अपने लीडर बन जा रहे हैं. मैंने तो एनसीपी को सुना था नया पार्टी गठन करना चाहते हैं… शरद पवार की मूल पार्टी तो उधर है लेकिन इधर एक और ऑर्डर निकलवा रहे हैं, तो यह हास्यास्पद सा लगता है.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT