November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर, 25जून 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 जून को जिला मुख्यालय सुकमा तथा रामाराम और बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे सुकमा जिले के रामाराम स्थित हाई स्कूल ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां रामाराम माता मंदिर में दर्शन करने के बाद रामाराम रॉक गार्डन एवं पर्यटन केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद उनका अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री रामाराम से कार द्वारा दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय सुकमा के घड़ी चौक पहुंचकर वहां पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल सुकमा से अपरान्ह 2.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.20 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर के सर्किट हाउस में शाम 6.30 बजे विभिन्न समाज प्रमुखों से भेंट करने के बाद रात्रि 7.05 बजे सिरहासार भवन में बस्तर गोंचा महापर्व 2023 में शामिल होंगे।  बघेल रात्रि 8.15 बजे जगदलपुर के होटल बिनाका हेरिटेज में टीव्ही चैनल मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ‘इमर्जिंग बस्तर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल 25 जून को रामाराम में रॉक गार्डन, मंगल भवन का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री आज सुकमा जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान रामाराम पहुंचेंगे और रामाराम मंदिर परिसर में बने रॉक गार्डन और मंगल भवन का उद्घाटन करेंगे। डीएमएफ मद के 2 करोड़ 27 लाख 71 हजार की राशि से राम वनगमन पथ अंतर्गत रॉक गार्डन और मंदिर उन्नयन का कार्य किया गया है। जिसमें परिसर में पर्यटन की दृष्टि से जनजातीय संस्कृति, कलात्मक, प्राकृतिक संरचना, पर्यटन स्थल के मॉडल को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया गया है। वहीं आर्सेलर मित्तल निप्पान के सहयोग से 36 लाख 40 हजार की लागत से मंगल भवन का निर्माण किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT