पुलिस महानिदेशक द्वारा रायपुर, दुर्ग तथा बिलासपुर रेंज के अधिकारियों की समीक्षा बैठक
HNS24 NEWS May 8, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर, 08 मई 2019 पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने आज यहां अटल नगर, रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में रायपुर, दुर्ग तथा बिलासपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों की विस्तार से समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में जन सेवा को विशेष प्राथमिकता देते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को हमेशा मुस्तेद रहकर उनकी समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस कड़ी में अवस्थी ने संबंधित पुलिस अधीक्षकों से जिलेवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर इनका शीघ्रता से निराकरण के लिए निर्देशित किया। बैठक में पुलिस महानिदेशक (गुप्त वार्ता) श्री संजय पिल्ले, पुलिस महानिदेशक (योजना प्रबंध) आर.के. विज, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा तथा पवन देव, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग हिमांशु गुप्ता और पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर प्रदीप गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर डॉ. आनंद छाबड़ा सहित तीनों रेंज से समस्त पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
बैठक में लंबित मर्ग, लंबित 173 (8) के प्रकरण, लंबित गुम बच्चों के प्रकरण, लंबित शिकायत, दुर्घटना से होने वाली मृत्यु पर नियंत्रण, सम्पत्ति संबंधी अपराधों के निराकरण, वारंट तामीली, गुण्डा तत्वों की निगरानी, आपराधिक प्रकरणों के निराकरण में दिए जाने वाले दण्ड एवं ईनाम, अनियमित वित्तीय कम्पनियों की धन वापसी सहित कानून एवं व्यवस्था से संबंधित विभिन्न विषयों की विस्तार से समीक्षा की गयी। स्टूटेंड पुलिस कैडेट योजना के प्रगति की जानकारी ली गयी। बैठक में शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों को दिए जाने वाले अनुकम्पा नियुक्ति एवं देयत्व के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गयी। बैठक में पास्कों एक्ट के प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभाग के तकनीकी शाखा को और अधिक मजबूत बनाने विभिन्न नवीन तकनीकों का प्रयोग करने कहा yh गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म