आदिपुरुष फिल्म को लेकर सीएम का बड़ा बयान कहा – हमारे जितने भी आराध्य देव हैं उनकी तस्वीर को छबि को बिगाड़ने का काम हो रहा
HNS24 NEWS June 17, 2023 0 COMMENTSरायपुर ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान. आदिपुरुष फिल्म को लेकर कहा – हमारे जितने भी आराध्य देव हैं उनकी तस्वीर को छबि को बिगाड़ने का काम हो रहा है.भगवान राम और हनुमान जी का चेहरा विकृत किया जा रहा है.
राम को युद्ध राम के रूप में, हनुमान जी को क्रोधित रूप में दिखाया जा रहा है. आदिपुरुष एक फिल्म आई है.रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरषोत्तम कहा गया है.लेकिन आज जो फिल्म में डायलॉग है वो निम्न स्तर के हैं. राजीव जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने रामानंद सागर को बोलकर रामायण सीरियल बनवाया था.आदिपुरूष के बहाने पहले उनके चेहरे को विकृत करने की कोशिश की गई वहीं उनके द्वारा बोले गए शब्दो को भी अब बजरंगदल के लोग जिन शब्दों का उपयोग करते हैं उन शब्दों को बुलवाया जा रहा था. आज सभी को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है.मुंबई फिल्म सिटी पहलें किसी कंट्रोल में नहीं थी.लेकिन अब 10 ग्राम गांजे के साथ जो कार्रवाई हो रही है.
कोयला घोटाले को लेकर सभी कार्रवाई बैंगलोर में भाजपा सरकार के दबाव में उक्त प्रकरण को दर्ज किया गया है. आज जांच के उपरांत यह पाया गया की बैंगलोर पुलिस को यह अधिकार नहीं हैं. न्यायालय के समक्ष 13 जून को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है. भाजपा अब बेनकाब हो गई है.आज यह सही साबित हुआ.120 बी और 384 की धारा को अवैधानिक पाया गया… चलन प्रस्तुत होने के बाद अब ईडी के द्वारा किए गए कार्य भी गलत साबित हो गए हैं.
यदि छत्तीसगढ़ में विदेशी फंडिंग की बात आरएसएस कर रही तो यह केंद्र सरकार पर भी सवाल खड़ा किया है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
सीएम ने कहा आज बस्तर संभाग के निवासियों को आमंत्रित किया सीएम हाउस आमंत्रित. बहुत से ऐसे लोग हैं जो पहली बार मुख्यमंत्री के निवास आएं है. जिनके घर में मैने विधानसभा दौरे में भोजन किया था.