नान घोटाले में किसको फंसते देख इतना विचलित हो रहे धर्मलाल कौशिक : प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला
HNS24 NEWS February 21, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नान घोटाले की जांच के संदर्भ में पत्र लिखे जाने पर कांग्रेस ने कहा कि नान घोटाले की एस आई टी के द्वारा की जा रही जांच से भारतीय जनता पार्टी को हो रही परेशानी और उनके नेताओं में व्याप्त डर समझ से परे है।प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नान घोटाले में किसको फंसते देख कर इतना विचलित हो रहे है धर्मलाल कौशिक ।कभी हाई कोर्ट में जा कर जांच रोकने याचिका लगाते है कभी मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखते है कभी पूरी भाजपा को आगे कर जांच के विरोध में धरना प्रदर्शन करवाते है तो कभी प्रेस कांफ्रेंस कर के बदलापुर बदलापुर चिल्लाते हैं।नान घोटाला भाजपा सरकार के समय हुआ 36000 करोड़ का गरीबो के राशन का घोटाला है ।यह घोटाला भाजपा के राज में ही उजागर हुआ था ।इस घोटाले की जांच भी भाजपा के ही शासन काल मे ही शुरू हुई थी ।यह अलग बात है कि भाजपा के राज में हुई जांच में निष्पक्षता नही बरती गई जांच दोषियों को सजा देने नही कुछ रसूखदार लोगो को बचाने के लिए ज्यादा की गई थी ।नान घोटाले का प्रमुख साक्ष्य नान डायरी के कुछ पन्नो के आधार पर कुछ लोगो को आरोपी बना दिया गया कुछ रसूखदारो से पूछ ताछ की जरूरत नही समझी गयी। कांग्रेस सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए ही एस आई टी का गठन किया है इसमें भाजपा को परेशानी क्यो हो रही ।जब कुछ गड़बड़ नही किया तो घबराहट क्यो ?नान की जांच रोकने इतना जतन क्यों ?