खरसिया पुलिस की कार्यवाही, आरोपियों से 1,38,000 रुपए के सामान बरामद
HNS24 NEWS May 7, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़: खरसिया थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा माल मशरूका की शत-प्रतिशत बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा प्रभारी एस.डी.ओ.पी. खरसिया एवं थाना व चौकी प्रभारी खरसिया को दिशा निर्देशित किया गया था । थाना प्रभारी खरसिया एवं चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक वर्मा एवं प्रभारी एसडीओपी गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि खरसिया पुलिस को उनके विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिला कि तेलीकोट खरसिया में रहने वाले कम उम्र लड़के चोरी की वारदात में शामिल हैं । खरसिया पुलिस मुखबिर की सूचना पुख्ता होने पर तेलीकोट में रहने वाले दिव्य कुमार उर्फ पप्पू जाटवर पिता उदल जाटवर उम्र 21 वर्ष व उसके 2 साथी बालक उम्र 15 वर्ष एवं 17 वर्ष को तलब कर कड़ी पूछताछ किये । जिस पर इन्होनें ठुसेकेला निवासी हीरालाल राठौर के घर तथा ठुसेकेला निवासी पुष्पेंद्र सिंह राठौर के घर एवं तेलीकोट में रहने वाले बलराज माहिप के घर चोरी करना स्वीकार किया है । चोरी के इन मामलों में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खरसिया में अप.क्र. 101, 168 एवं 188/19 धारा 457, 380 भादंवि कायम कर विवेचना की जा रही थी । आरोपी के अपराध स्वीकार करने पर इनके मेमोरेण्डम पर 38 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक सीसीटीवी कैमरा, एक टेबलेट, मेमोरी कार्ड, चार्जर, एयरफोन, चांदी का लच्छा, चांदी की अंगूठी व एक पेचकस कुल 1 लाख 38 हजार रूपए के सामान बरामद किये गये हैं । आरोपियों का एक साथी फरार है जिसकी पतासा जी की जा रही है । उपरोक्त आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में आरक्षक प्रदीप तिवारी, राजेश राठौर, मुकेश यादव, किर्ती सिदार, डमरूधर पटेल, की विशेष भूमिका रही है ।